हरीश शर्मा, ओंकारेश्वर। सोमवती अमावस्या के पावन पर्व पर श्रद्धालु नर्मदा स्नान और भगवान ओंकारेश्वर ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग महादेव के दर्शन के लिए पहुंचे। हालांकि, मालवा-निमाड़ क्षेत्र में भयानक बारिश का दौर जारी रहने के कारण इस वर्ष सोमवती अमावस्या पर अपेक्षाकृत कम संख्या में श्रद्धालु ओंकारेश्वर पहुंचे हैं।

सोमवती अमावस्या की शाम तक श्रद्धालुओं के नर्मदा स्नान का सिलसिला जारी रहेगा। इस अवसर पर सबसे अधिक संख्या में श्रद्धालु मालवा-निमाड़ क्षेत्र से आते हैं, जिनमें शाजापुर, सारंगपुर, मक्सी, देवास, उज्जैन, महू, खंडवा, खरगोन, सनावद, बड़वाह आदि स्थानों के लोग प्रमुख रूप से शामिल होते हैं। ये सभी श्रद्धालु नर्मदा स्नान के पश्चात भगवान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर ओंकार पर्वत की परिक्रमा भी करते हैं।

दो भाइयों के बीच चली गोलीः कोचिंग से लौट रहे नाबालिग युवक को लगी, अस्पताल में भर्ती

श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और आसान दर्शन की तैयारियों के संबंध में मंदिर के सहायक कार्यपालक अधिकारी अशोक महाजन और मंदिर के मैनेजर आशीष दीक्षित ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंदिर के पट प्रतिदिन सुबह 4:30 बजे खोले जाते हैं। दोपहर 12:20 से 1:20 बजे तक भोग का समय रहता है, लेकिन अगर भीड़ अधिक होती है, तो यह समय 10 मिनट कम कर 1:10 बजे मंदिर के पट खोल दिए जाएंगे। शाम 3:45 बजे सफाई के लिए मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे और 15 मिनट में सफाई कर 4:00 बजे पुनः दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे। 4:00 बजे के बाद भगवान के मूल स्वरूप पर श्रद्धालु सीधे जल, बेलपत्र या फूल अर्पित नहीं कर पाएंगे। यह व्यवस्था सुबह 4:30 बजे से भगवान की शयन आरती तक जारी रहेगी।

रतलाम मेडिकल कॉलेज के छात्रों की गुंडागर्दी: पैसे मांगने पर ढाबा संचालक और कर्मचारी के साथ की मारपीट, जांच में जुटी पुलिस

ओंकारेश्वर थाना प्रभारी अनोख सिंधिया ने जानकारी दी कि सोमवती अमावस्या पर्व को ध्यान में रखते हुए खंडवा जिले से अतिरिक्त पुलिस बल बुलवाया गया है। छोटे चार पहिया वाहनों की संख्या बढ़ने के कारण पुराने बस स्टैंड से जेपी चौक जाने वाले मार्ग पर प्रतिबंध लगाया गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m