इमरान खान, खंडवा। संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने शुक्रवार को ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए। मोहन भागवत ने ओंकारेश्वर का जलाभिषेक कर पूजन किया। वहीं मंदिर ट्रस्ट ने संघ प्रमुख का स्वागत किया और उन्हें ओंकारेश्वर का चित्र भेंट किया।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख डॉ. मोहनराव भागवत इन दिनों मालवा-निमाड़ के प्रवास पर है। इस दौरान संघ प्रमुख ने खंडवा जिले की तीर्थनगरी पहुंचकर भगवान ओंकारेश्वर के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। संघ सुप्रीमो के दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसिया और पुलिस अलर्ट पर रही। पूरे मंदिर परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई।

पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना आज थामेंगे भाजपा का दामन! कमलनाथ के इमोशन को भी नकारा, 45 साल का तोड़ेंगे रिश्ता

ज्योतिर्लिंग दर्शन के बाद मंदिर ट्रस्ट ने संघ प्रमुख को भगवान ओंकारेश्वर का चित्र भेंट कर उनका स्वागत किया। बताया जा रहा है कि मोहन भागवत मालवा और मध्य प्रांत के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। इसके पहले डॉ. भागवत ने कल शाम ॐकार पर्वत पर निर्माणाधीन एकात्म धाम और आदिगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अवलोकन किया था।

लोकसभा चुनाव 2024: MP में दूसरे चरण के लिए कुल 109 अभ्यर्थियों ने जमा किए 157 नामांकन, 26 अप्रैल को होगा मतदान

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H