इमरान खान,खंडवा। मप्र के खंडवा के अमोदा से बांगरदा के बीच की पुलिया पर पानी भर जाने को लेकर अमोदावासियों का आवागमन बंद हो गया. स्कूल जाने वाले बच्चों को तकरीबन 4-5 फिट गहरे पानी में बैलगाड़ी में बैठकर पुलिया पार करने को मजबूर होना पड़ रहा था. बैलगाड़ी पर सवार होकर पानी के बीच बच्चों का जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस खबर को लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसका असर देखने को मिला है.
पुनासा एसडीएम चंदर सिंह सोलंकी, एनएचडीसी के अधिकारी मौके पर पहुंचे. SDM और NHDC के सहायक मैनेजर ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि हर हाल में कल तक ग्राम में विभाग की तरफ से नाव की व्यवस्था कर दी जाएगी. इस समस्या का स्थायी हल निकलते हुए विभाग द्वारा पुलिया की ऊंचाई बढ़ाकर पुनर्निर्माण करने की बात कही है. अधिकारियों ने बताया कि इस स्थान का पंचनामा तैयार कर लिया गया है. शीघ्र ही पूरा मामला जिला कलेक्टर के संज्ञान में लाकर पुलिया की ऊंचाई बढ़ाकर निर्माण करने के लिए उचित कार्रवाई करेंगे.
बता दें कि इंदिरा सागर बांध के लिए अपनी जमीनों का बलिदान देने वाले ही अब उसकी पीड़ा भोग रहे हैं. बांगरदा पंचायत का अमोदा गांव के एकमात्र रास्ते की पुलिया बैक वाटर में डूब चुकी है. स्कूली बच्चों को बैलगाड़ी के सहारे निकालना पड़ रहा है. गांव टापू में तब्दील हो गया है. गांव से निकलने के एकमात्र रास्ते की पुलिया पर चार फीट से अधिक पानी है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक