इमरान खांडवा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन कल्याणकारी योजना लाड़ली बहना को लेकर प्रदेशभर में लगातार कार्यक्रमों का दौर जारी है. खंडवा के वार्ड क्रमांक 17 में खंडवा नगर निगम ने कैंप लगाकर पात्र हितग्राही महिलाओं को प्रमाण पत्रों का वितरण किया. इस दौरान भाजपा विधायक देवेंद्र वर्मा, महापौर अमृता अमर यादव सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे. बीजेपी विधायक देवेंद्र वर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के लिए कई जानकारी कारण कार्य योजना बनाई है.

ब्राह्मण समाज के महाकुंभ में गूंजा लव जिहादः CM की दो टूक- एमपी में लव चलेगा जिहाद बिल्कुल नहीं, शिवराज ने किए ये ऐलान

खंडवा से भाजपा विधायक देवेंद्र वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक ही लक्ष्य सबका साथ सबका विकास. विधायक देवेंद्र वर्मा ने कहा कि भाजपा की कोई ऐसी योजना बता दे जो हिंदुओं के लिए बनाई और मुसलमान के लिए न बनाई हो. यह मुसलमानों के लिए बनाई हो हिंदुओं के लिए न बनाई हो. हमारा केवल एक लक्ष्य है. प्रदेश के हर गरीब तड़के को योजनाओं का लाभ मिले चाहे वह किसी भी समाज से हो. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रत्येक व्यक्ति के लिए कम कर रहे हैं.

लापरवाही की इंतहा ! MP में जिला अस्पताल के मर्चुरी में रखे शव फिर कुतर खाए चूहे, लाश देखकर बदहवास हुआ दोस्त

इस कार्यक्रम में शामिल होने आई महिलाओं ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के लिए काफी अच्छी योजनाएं चलाई जा रही है. लाडली बहन योजना भी काफी अच्छी योजना है. इससे महिलाओं को अपनी आजीविका चलाने में काफी मदद मिलेगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus