यादवेन्द्र सिंह/इमरान खान, खंड़वा/खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में पुलिस ने जुए की फड़ पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की है. पुलिस ने दबिश देकर जुआ खेलते 15 आरोपी को हिरासत में लिया है. आरोपियों के पास से लाखों रुपए नगदी, तीन देशी अवैध पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. दिनदहाड़े छापेमारी से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. मेनगांव थाना क्षेत्र में लोहारी के तराघाटी की घटना है. इधर खंडवा में अवैध 6 पिस्टल, 2 कारतूस के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जुआ का फड़ चल रहा है. उसी आधार पर मेनगांव पुलिस ने लोहारी के पास जंगल ताराघाटी में दबिश दी. इस दौरान अशरफ खान, रमजान बाली, रूपेश उर्फ पोटली, राकेश नहार और अन्य पार्टनरशिप में अवैध रूप से ताश के पत्ते से रुपये की हार-जीत पर जुआ खेल रहे थे.

मध्य प्रदेश: युवक ने देसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, इधर 4 साल की बच्ची की पानी में डूबने से मौत

पुलिस ने घेराबंदी कर 12 व्यक्तियों को मौके पर पकड़ा गया. इस दौरान जुआ संचालित करने वाले आरोपी अशरफ खान, रमजान बाली, रूपेश उर्फ पोटली, राकेश नहार मौके से फरार हो गए थे, जिन्हें पीछा गिरफ्तार किया गया. इनके कब्जे से 3 अवैध देशी पिस्टल, 2 जिंदा राउन्ड कारतूस भी जब्त किया गया है.

खरगोन एएसपी डाॅ नीरज चौरसिया ने बताया कि पुलिस सभी 15 आरोपियों के पास से करीब सवा लाख रूपये नगद, 13 मोबाइल, 11 बाइक और एक एक्सयूवी कार जब्त किया है. पुलिस एक फरार आरोपी राकेश नहार की सरगर्मी से तलाश कर रही है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.

मर्डर का LIVE VIDEO: पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने लगी पत्नी, फिर वापस आ गई, नाराज प्रेमी ने प्रेमिका के सीने में घोंप दिया खंजर

इधर खंडवा में अवैध हथियार ले जाते दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों के पास से पुलिस को 6 पिस्टल, 2 कारतूस बरामद किया है. मोघट थाना क्षेत्र के सिहाड़ा रोड पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वाहन चेकिंग कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले में आगे की तफ्तीश कर रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus