हर्ष राज गुप्ता, खरगोन। खरगोन दंगे (Khargone riots) के मुख्य फरार आरोपी को खरगोन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को पुलिस ने खरगोन जिले के खलटका और बालसमुंद के बीच से गिरफ्तार कर लिया। खरगोन दंगे के मुख्य आरोपी पर पुलिस ने 10 हजार का इनाम रखा था। दंगे के आरोपी समीर को पुलिस ने NSA के तहत गिरफ्तार किया है। खरगोन दंगे के मुख्य आरोपी समीर उल्ला उर्फ भाईसाब के खिलाफ खरगोन कलेक्टर कुमार परुषोत्तम (Khargone Collector Kumar Parushottam) ने NSA के तहत वारंट जारी किया था। आरोपी के खिलाफ खरगोन कोतवाली में बलवा, मारपीट आगजनी संबंधी दंगे के तहत मामला दर्ज है। आरोपी खरगोन शहर के मोहन टॉकीज का रहने वाला है। दंगे के बाद से फरार चल रहा था।

Nishank Rathore Death Case: निशांक राठौर की मौत की गुत्थी सुलझी, खुद की थी ‘सिर तन से जुदा’ वाली पोस्ट, इसके बाद ट्रेन से कटकर दी जान, PM Report में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे

बता दें कि इस साल 10 अप्रैल को खरगोन में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हुए दो समूहों के बीच पथराव और आगजनी हो गई थी। कुछ ही मिनटों में, उत्सव एक भयावह परिदृश्य में बदल गया था। मामले में खरगोन पुलिस 182 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया था।

पुलिस की शर्मनाक हरकतः आशिक मिजाज एएसआई ने रिश्वत में की सेक्स की डिमांड, ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल

रामनवमी उत्सव के दौरान खरगोन में हुए दंगों के जवाब में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नुकसान की जांच करने और दंगाइयों से मुआवजे की मांग के लिए एक न्यायाधिकरण की स्थापना की घोषणा की थी। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान सरकार ने हिंसा में शामिल लोगों से नुकसान की वसूली के लिए दो सदस्यीय न्यायाधिकरण का गठन किया था।. इसके अध्यक्ष सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश डॉ. शिवकुमार मिश्रा और राज्य सरकार के सेवानिवृत्त सचिव प्रभात पाराशर सदस्य बनाए गए हैं।

MP Crime News: पिता-पुत्र ने स्कूल संचालक की कर दी जमकर पिटाई, वारदात CCTV में कैद, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus