हर्षराज गुप्ता,खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में 24 वर्षीय नवनिर्वाचित पंच प्रसूता ने मतदान को लेकर गजब का जज्बा दिखाया है. जिला अस्पताल के एनआईसीयू में 5 दिन से भर्ती नवजात को छोड़कर उपसरपंच के मतदान के लिए 50 किलोमीटर दूर पति के साथ मतदान करने पहुंची. ग्राम पंचायत में उपसरपंच के लिए मतदान किया. फिर तत्काल बच्चे के पास लौटी. अब महिला के साहस की सभी प्रशंसा कर रहे हैं.

Monkeypox Guidelines: मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने मंकीपॉक्स को लेकर जारी की एडवाइजरी, जानिए किन बातों का रखना होगा ध्यान ?

खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर जनपद पंचायत कसरावद के अहिरधामनोद ग्राम पंचायत में 24 वर्ष अर्चना वार्ड 2 से निर्विरोध पंच निर्वाचित हुई है. इसके बाद 21 जुलाई को अर्चना ने जिला अस्पताल में सीजर से बच्चे को जन्म दिया. 5 दिन से नवजात एनआईसीयू में भर्ती है और उसकी मां अर्चना प्रसूता वार्ड में थी. सोमवार को ग्राम पंचायत हरिहर धामनोद में उपसरपंच का चुनाव होना था. नवजात की मां के सामने धर्म संकट खड़ा हो गया कि मतदान करने 50 किलोमीटर दूर अहिर धामनोद जाए या एनआईसीयू में भर्ती अपने बच्चे की केयर करे.

आदिवासी राष्ट्रपति बनते ही कांग्रेस का बदला मूड: 2023 विधानसभा चुनाव के पहले आदिवासी विधायकों और युवाओं को देगी नई जिम्मेदारी

जिसके बाद पति और सास का सहयोग मिला, तो ऑपरेशन से बच्चा होने के बावजूद कमजोर हालत में भी पंच अर्चना ने गजब का जज्बा दिखाया और प्राइवेट एंबुलेंस कर पति के साथ अहिर धामनोद पहुंच गई. करीब 3 बजे तक मतदान कर वो जिला अस्पताल भी लौट आई. जिला अस्पताल के प्रसूति वार्ड में जब ये बात पता चला, तो कई लोग आश्चर्यचकित रह गए. सिविल सर्जन डॉक्टर एएस चौहान समेत तमाम लोगों ने अर्चना के साहस और मतदान के प्रति जागरूकता की तारीफ भी की.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus