Kharif Season: इस समय खरीफ फसलों की बुवाई का सीजन चल रहा है. कई राज्यों में खरीफ फसल की बुवाई लगभग पूरी होने वाली है. ऐसे में मानसून के शुरुआत में बोई गई खरीफ सीजन की फसल में फड़का रोग लगने की संभावना जताई जा रही है. इसे लेकर सरकार ने कृषि विभाग को सतर्क रहकर पहले से ही कीट नियंत्रण के लिए तैयारी करने के निर्देश दिए हैं.
वहीं सरकार ने किसानों को कीटनाशक खरीदने के लिए सब्सिडी देने का भी फैसला किया है ताकि समय रहते इस कीट पर नियंत्रण करने के साथ ही फसल में होने वाले नुकसान से बचा जा सके. इसके लिए सरकार की ओर से किसानों को कीटनाशक खरीदने के लिए 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है. किसानों को कीटनाशक दवा आधे दाम पर मिलेगी.
फड़का रोग नियंत्रण के लिए सरकार की क्या तैयारी है, किसान खरीफ फसल को बचाने के लिए क्या उपाय कर सकते हैं, आदि सभी बातों की जानकारी दे रहे हैं. खरीफ फसलों में फड़का कीट के प्रकोप की संभावना को देखते हुए राजस्थान सरकार ने कृषि मंत्री कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. कृषि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को कीट के प्रकोप से बचाव के लिए सतर्क रहकर पहले से ही तैयारियां शुरू करने की सलाह दी है. विभाग को इस कीट के प्रभावी नियंत्रण के लिए नियमित रूप से सर्वेक्षण करना चाहिए तथा आवश्यकतानुसार कार्रवाई करनी चाहिए ताकि खरीफ फसलों को फड़का रोग से बचाया जा सके. वहीं किसान भी अपने खेत में फड़का नियंत्रण के लिए तैयारी रखें.
कीटनाशक खरीदने पर उसकी लागत का 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा. किसानों को पौध संरक्षण रसायन के उपयोग लेने पर उसकी लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 500 रुपए प्रति हेक्टेयर (इनमें से जो भी कम हो) दिया जाएगा. किसान अधिकतम 2 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए अनुदान का लाभ उठा सकते हैं. किसानों को सब्सिडी डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में दी जाएगी.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें