Khelo India Youth Games 2025: बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स जारी है. पांच दिवसीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हो गई. इस प्रतियोगिता में मेजबान बिहार और जम्मू-कश्मीर ने बुधवार को खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में अपना पहला भारोत्तोलन पदक जीता. वहीं गोल्ड मेडल हरियाणा के सनी भाटी ने अपने नाम किया.

राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल हे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जम्मू-कश्मीर के सात्विक लूथरा ने भारोत्तोलन में 263 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक जीता जबकि बिहार के उज्ज्वल सिंह ने कुल 241 किग्रा वजन उठाकर कांस्य पदक जीता.

हरियाणा के सनी भाटी ने क्लीन एंड जर्क में 151 किग्रा वजन उठाकर जम्मू-कश्मीर के अपने प्रतिद्वंद्वी को आसानी से पीछे छोड़ दिया और स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया.

महाराष्ट्र ने 5, उत्तर प्रदेश ने 3, ओडिशा ने 2 और तमिलनाडु, असम और हरियाणा ने एक-एक रिकॉर्ड बनाए. तमिलनाडु में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 8 राष्ट्रीय युवा रिकॉर्ड बनाए गए थे.

Khelo India Youth Games 2025: पंजाब की गगनदीप ने कांस्य पदक जीता

केरल की अमृता पी सुनी ने स्नैच में 79 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 102 किग्रा वजन उठाकर युवा लड़कियों के +81 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. पंजाब की गगनदीप कौर ने कुल 167 किग्रा वजन उठाकर कांस्य पदक जीता.

Khelo India Youth Games 2025: आंध्र प्रदेश की कर्णती नागा रामलक्ष्मी ने कुल 176 किग्रा (75+101) वजन उठाकर रजत पदक जीता. पंजाब की गगनदीप कौर ने कुल 167 किग्रा वजन उठाकर कांस्य पदक जीता.

ये भी पढ़ें: मंत्री के बिगड़े बोलः सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, Video

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H