अजय शास्त्री/बेगूसराय: 4 मई यानी आज से बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आगाज होगा, जिसमें बेगूसराय जिला फुटबॉल मैच की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है. पहली बार बिहार खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मेहमान नहीं मेजबान की तरह शामिल होगा. पहला मुकाबला दिनांक 05 मई को यमुना भगत खेल स्टेडियम में सुबह 7 बजे से शुरू होगा, जहां झारखंड की महिला टीम राजस्थान से भिड़ेगी.
खिलाड़ी दिखायेंगे अपनी प्रतिभा
बेगूसराय जिला प्रशासन द्वारा खेलो इंडिया यूथ गेम्स को ऐतिहासिक बनाने के लिए मुख्यालय से यमुना भगत स्टेडियम तेघरा एवं रिफाइनरी बरौनी स्टेडियम बेगूसराय तक व्यापक रूप से होर्डिंग, फ्लेक्स, बैनर वॉल पेंटिंग, रास्तों पर पेंटिंग प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. पूरे जिले में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का प्रचार रथ जिला प्रशासन द्वारा घुमाया गया है. पूरा जिला फुटबॉल खेल मे रंग गया है. बेगूसराय जिला में फुटबॉल मैच आयोजन 5 मई से शुरू होकर अगले 15 मई तक जारी रहेगा, जिसमें देश भर से आये कुल 16 टीमों के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखायेंगे और चैंपियन बनने के लिए जी-जान लगायेंगे.
7 अच्छे होटलों की व्यवस्था
जिला प्रशासन द्वारा दोनों मैदानों में खेल प्रेमियों को मैच देखने के लिए बैठने की अलग व्यवस्था की गई है, जहां बैठकर खिलाड़ी खेल का आनंद उठायेंगे एवं खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ायेंगे. जिला प्रशासन ने दर्शकों के लिए प्रवेश बिल्कुल निःशुल्क रखा है. जिला प्रशासन द्वारा खिलाड़ियों एवं सपोर्ट स्टाफ के लिए जिले के 7 अच्छे होटलों की व्यवस्था की गई है. तथास्तु होटल एंड बैंकेट हॉल बरौनी में दिल्ली, चंडीगढ़, उड़ीसा एवं पश्चिम बंगाल की पुरुष टीम रुकेगी. होटल देवी दरबार में बिहार एवं झारखंड की पुरुष टीम, होटल केडीएम पैलेस में मिजोरम की पुरुष टीम एवं होटल सम्राट में मेघालय की पुरुष टीम रुकेगी.
फुटबॉल मैच को लेकर बनाया गया 2 ग्रुप
महिलाओं की टीम के लिए युवराज डीलक्स जीरो माईल बरौनी में व्यवस्था की गई है, जहां मणिपुर, झारखंड, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु की टीम रुकेगी. बिहार की महिला टीम के लिए सरोजगी गार्डेन होटल एंड रेस्टोरेंट सुशील नगर सिंघौल में व्यवस्था की गई है. सभी राज्यों की महिला एवं पुरुष टीम के खिलाड़ी लगभग पहुंच गए है, जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा उनके लिए चिन्हित होटलों में सुरक्षा के साथ पहुंचाया जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा महिलाओं के कुल 8 टीमों को फुटबॉल मैच को लेकर 2 ग्रुप बनाया गया है, जिसमें ग्रुप ए में झारखंड तमिलनाडु, राजस्थान एवं बिहार को रखा गया है एवं ग्रुप बी में आंध्रप्रदेश, हरियाणा, मणिपुर, दिल्ली को रखा गया है.
प्रधानमंत्री खेलो इंडिया का करेंगे उद्घाटन
पुरुषों की टीम को लेकर ग्रुप ए में ओड़िसा, मेघालय, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़ एवं ग्रुप बी में बिहार, दिल्ली, मिजोरम, झारखंड को रखा गया है. मैच का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. वहीं, जिला अधिकारी तुषार सिंगल के द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है और आज पटना से प्रधानमंत्री खेलो इंडिया का उद्घाटन करेंगे. जिसमें बेगूसराय के जिला अधिकारी भी भाग लेंगे. वहीं, सूत्रों के हवाले से ये भी खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 07 मई को बेगूसराय तेधड़ा प्रखंड के पिढौली पंचायत के वार्ड नंबर 8 में पहुंचकर अनुसूचित जाति के लोगों से संवाद कर सकते हैं.
रूट चाट पर हो रहा मंथन
वहीं, यहां आने के बाद मुख्यमंत्री तेघड़ा प्रखंड के बरौनी गांव के यमुना भगत स्टेडियम में भारत सरकार द्वारा आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स फुटबॉल गेम के खिलाड़ियों से मिलने के लिए पहुंचेंगे. जिला प्रशासन के अधिकारी पिढौली गांव से लेकर बरौनी यमुना भगत स्टेडियम तक सीएम के आगमन को लेकर उनके रूट चाट पर मंथन अभी लगातार कर रहे हैं, लेकिन सीएम के बेगूसराय आने की खबर की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं मिली हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार में आंधी, तूफान के साथ मूसलाधार बारिश की चेतावनी, जानें अपने जिले का हाल
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें