राहुल परमार, (कन्नौद) देवास। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इन दिनों तेज गर्मी का सितम देखने को मिल रहा है। ऐसे में प्यास की तलाश में जंगली जानवर जंगल से निकलकर खुले इलाके में आ रहे हैं। इसी बीच देवास जिले के खिवनी अभयारण्य वन परिक्षेत्र (Kheoni wild life Sanctuary) में ‘युवराज‘ पानी की तलाश में बीट खिवनी पश्चिम के कक्ष में बने तालाब में बैठकर पानी का आनंद लेते दिखाई दिया।

6 साल की बच्ची से रेप के आरोपी को फांसीः 2 माह 28 दिनों में आया फैसला, नए कानून आने के बाद MP और सिवनीमालवा में पहली बार मृत्युदंड

बाघ ‘युवराज‘ पानी की तलाश में बीट खिवनी पश्चिम के कक्ष क्रमांक 204-A में बने तालाब में बैठकर पेड़ की छाया में पानी का आनंद लेते दिखाई दिया। इस नजारे को देख पर्यटक रोमांचित हो उठे। पर्यटकों ने बाघ को पानी में मस्ती करते देख इसका वीडियो बना लिया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं पर्यटकों को नाचते हुए मोर पंखों को फैलाते और हिरणों को चिलचिलाती घूप में पेड़ों की छाया में आराम करते देख रोमांचित हो गया।

हनुमानजी का चमत्कारिक मंदिर: घटना से पहले ही हो जाता है आभास, यहां से गुजरने वाली हर ट्रेन की रफ्तार हो जाती धीमी, जानें क्या है मान्यता

अधीक्षक खिवनी अभयारण्य कन्नौद विकास माहोरे ने बताया कि, ग्रीष्म काल में खिवनी अभयारण्य का जल स्तर कम हो जाता है। जिसके कारण वन्यजीव सघन वनक्षेत्र से बाहर निकलकर पानी की तलाश करते हैं। जिसके लिए खिवनी अभयारण्य में वनक्षेत्र की सीमा अंतर्गत पानी की व्यवस्था बनाई गई है। जिसमें तालाब, सॉसर, चेकडेम इत्यादि का निर्माण कराया है। ताकि वन्यजीवों को पानी की कमी न हो।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H