Khesari Lal Yadav on Prashant Kishore: जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर को आज पटना पुलिस ने गांधी मैदान से गिरफ्तार कर लिया. बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में वह आमरण अनशन पर बैठे थे. पीके की गिरफ्तारी को लेकर राजनीतिक बयानबाजी जारी है. हालांकि इस बीच भोजपुरी के हिट मशीन कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव ने भी इस मुद्दे पर बिना नाम लिए प्रशांत पर हमला बोला है.
जिसका डर था वही हुआ- खेसारी
खेसारी लाल यादव ने आज सोमवार (6 जनवरी) को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, जिसका डर था, वही हुआ. कल नेता फिर अपना नया ठिकाना खोज लेंगे, कोचिंग वाले का दुकान चलने लगा होगा. मीडिया फिर कहीं ब्रेकिंग चला देगी, लेकिन… बस बिहार के छात्र ही पिसे और आगे भी पिस रहे हैं. एक आंदोलन को कुचल दिया इन सबने मिलकर लानत है.
मैं नौकरी नहीं दे सकता- खेसारी
एक और पोस्ट में खेसारी लाल यादव ने लिखा है कि, ना जात हूं, ना पात हूं. मैं बिहार के हमारे उज्जवल भविष्य के साथ हूं! आप जहां खोजिएगा, वहां आपको खेसारी आपकी आवाज बनकर खड़ा मिलेगा. मैं ना नौकरी दे सकता हूं, ना घर में अनाज पंहुचा सकता हूं, लेकिन मैं अपनी क्षमता अनुसार हर उस ममता और अपने भाइयों का आवाज जरूर बन सकता हूं.
‘अलग कर देती हैं जात-पात की दिवारें’
खेसारी ने आगे लिखा कि, हम जब हम दूसरे राज्यों में होते हैं, तो हम बिहारी होते हैं, लेकिन जब अपने घर बिहार में आते हैं, तो जात-पात की दीवारें हमें अलग-अलग कर देती हैं. इसका राजनीतिकरण होने से बचिए और बचाइए, बात बिहार के आने वाले कल की है! मैं एक अनपढ़ होकर जाग गया, पर मेरा सवाल उन सबों से है जो पढ़े-लिखे हैं, वो कब जागेंगे? अब वक्त आ गया है कि हम सब मिलकर बिहार को उन्नति की ओर ले जाएं. भगाओ, भागो मत!.
ये भी पढ़ें- गिरिराज सिंह ने बताया लालू यादव ने क्यों दिया था नीतीश कुमार को ऑफर, तेजस्वी को लेकर कही ये बात
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें