छपरा। भोजपुरी स्टार और राजद (RJD) प्रत्याशी खेसारी लाल यादव का छपरा में शुक्रवार को अनोखे अंदाज में स्वागत किया गया। समर्थकों ने मंच पर उन्हें 200 लीटर दूध से नहलाया और सिक्कों से तौल कर अभिनंदन किया। जैसे ही खेसारी लाल मंच पर पहुंचे, ढोल-नगाड़ों और फूलों की बारिश हुई और उनके समर्थन में जोरदार नारे लगाए गए। खेसारी लाल ने इस मौके पर कहा, यह प्यार और विश्वास ही मेरी असली ताकत है। यही मुझे आगे बढ़ने की ऊर्जा देता है।

तेजस्वी यादव ने शुरू किया चुनाव प्रचार

महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने पटना से चुनाव प्रचार की शुरुआत की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा अगर जनता हमें मुख्यमंत्री चुनती है तो बिहार के लोग चिंता मुक्त हो जाएंगे। हमारी राजनीति झूठ और फरेब से दूर है, भरोसे और ईमानदारी पर आधारित है। हमने जो वादे किए हैं, उन्हें पूरी तरह पूरा करेंगे।

नौकरी का अवसर मिलेगा

तेजस्वी यादव ने वादा किया कि महागठबंधन की सरकार बनने पर हर परिवार को सरकारी नौकरी का अवसर मिलेगा और जीविका दीदियों के सशक्तिकरण के लिए विशेष योजनाएं लागू की जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी घोषणाएं चुनावी जुमला नहीं हैं, बल्कि उन्हें लागू किया जाएगा।

तेजस्वी की तीखी प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान अब बिहार में जंगलराज नहीं रहेगा पर तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री कहते हैं कि बिहार में जंगलराज नहीं रहेगा, लेकिन यहां दिनदहाड़े हत्याएं, गोलीबारी और लगातार भ्रष्टाचार के मामले हो रहे हैं। बिहार में अब तक 55 से अधिक घोटाले सामने आए, जिनकी जांच का कोई परिणाम नहीं निकला। असली जंगलराज तो यही है।

प्रधानमंत्री को भी जवाब देना चाहिए

तेजस्वी ने कहा कि कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार के मामलों पर प्रधानमंत्री को भी जवाब देना चाहिए। उनका मानना है कि बिहार में सुशासन और विकास तभी संभव है जब हर नागरिक को न्याय, सुरक्षा और रोजगार मिले।समर्थकों का उत्साह और संदेशछपरा में खेसारी लाल यादव के स्वागत और तेजस्वी यादव के रोडशो ने महागठबंधन के लिए उत्साह और ऊर्जा को बढ़ा दिया। मंच पर अनोखे स्वागत के तरीके और समर्थकों की भारी भीड़ ने इस घटना को यादगार बना दिया। राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि महागठबंधन इस तरह के जनसंपर्क से जनता के विश्वास और समर्थन को मजबूत करना चाहता है।