छपरा. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और अब राजद नेता खेसारी लाल यादव ने छपरा की समस्याओं को लेकर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि वह छपरा के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगे और यहां की जनता को जल्द बदलाव महसूस होने लगेगा।

खेसारी लाल यादव ने कहा, “मैं यहां ज्यादा समय दूंगा क्योंकि छपरा में समस्याएं बहुत ज़्यादा हैं। इस बरसात में डीएम ऑफिस तक में पानी घुस गया था और पूरे छपरा के व्यापारी वर्ग को भारी नुकसान उठाना पड़ा। अगर जलनिकासी की व्यवस्था ठीक होती, तो इतनी परेशानी नहीं होती।”

उन्होंने यह भी कहा कि वह छपरा के बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए काम करेंगे। “मैंने खुद को एक सामान्य परिवार से उठाकर आज इस मुकाम तक पहुंचाया है। मैं चाहता हूं कि जैसे मेरे बच्चे अच्छे स्कूलों में पढ़ते हैं, वैसे ही छपरा के भी बच्चे अच्छी शिक्षा पाएं।”

राजनीति में आने का नहीं था इरादा

राजनीति में अपने आने को लेकर खेसारी लाल यादव ने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत फैसला नहीं था। “मैं राजनीति में नहीं आना चाहता था। मेरी इच्छा थी कि मेरी पत्नी यहां से चुनाव लड़े। लेकिन परिस्थितियां कुछ ऐसी बनीं कि मुझे खुद मैदान में आना पड़ा।”

उन्होंने बताया कि वह अब भी संगीत से पूरी तरह जुड़े रहेंगे, हालांकि राजनीति की जिम्मेदारियों के चलते समय का संतुलन बनाना जरूरी होगा। “मैं अपने संगीत करियर को छोड़ नहीं रहा हूं, लेकिन अब थोड़ा कम करूंगा ताकि जनता की सेवा के लिए वक्त निकाल सकूं।”

इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव: नामांकन के साथ सामने सम्राट चौधरी, तेजप्रताप यादव, शिवदीप लांडे समेत अन्य प्रत्याशियों की संपत्ति और आपराधिक मामलों की जानकारी