Khinvsar Election Result: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के बीच खींवसर सीट का परिणाम सबसे ज्यादा चर्चित है। नागौर जिले की यह सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के प्रमुख हनुमान बेनीवाल का गढ़ मानी जाती है। इस बार आरएलपी ने हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल को मैदान में उतारा है, जबकि भाजपा ने उनके पूर्व सहयोगी रेवंत राम डांगा को टिकट दिया है। कांग्रेस ने भी यहां से अपना उम्मीदवार उतारकर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है।
शनिवार को आएगा फैसला
खींवसर सीट के नतीजे शनिवार दोपहर तक घोषित हो जाएंगे। इस मुकाबले में आरएलपी, भाजपा और कांग्रेस तीनों पार्टियों के समर्थकों की उत्सुकता चरम पर है।
रतकुड़िया में 5 लाख की शर्त का मामला
चुनाव परिणाम से पहले जोधपुर ग्रामीण के भोपालगढ़ के रतकुड़िया गांव में बड़ा दिलचस्प वाकया सामने आया है। हनुमान बेनीवाल के समर्थक डॉ. गणपत खोजा ने उनकी जीत पर 5 लाख रुपये की शर्त लगाई है। वहीं, भाजपा उम्मीदवार रेवंत राम डांगा के पक्ष में मेड़ता प्रधान संदीप खोजा के चाचा ने 5 लाख रुपये की शर्त लगाई है। यह रकम नकद जमा की गई है।
जो जीतेगा, उसके समर्थक जीतेंगे 10 लाख
शर्त लगाने वाले दोनों पक्षों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि 5-5 लाख रुपये की शर्त खुलेआम लगाई जा रही है। दोनों पक्षों ने तय किया है कि जो भी उम्मीदवार जीतेगा, उसके समर्थक पूरे 10 लाख रुपये ले जाएंगे।
वीडियो में रुपयों से भरी थैली चर्चा में
वायरल वीडियो में शर्त की रकम के लिए रखी गई रुपयों से भरी थैली भी दिखाई दे रही है। हथाई पर चर्चा करते लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि हनुमान बेनीवाल की जीत पर उनके समर्थक 10 लाख रुपये ले जाएंगे, जबकि रेवंत राम डांगा की जीत पर यह रकम उनके समर्थकों को मिलेगी।
जाट बाहुल्य क्षेत्र में चुनावी उत्साह
रतकुड़िया गांव जाट बाहुल्य क्षेत्र है, और दोनों उम्मीदवार भी जाट समुदाय से आते हैं। यहां उपचुनाव को लेकर जाट समुदाय में जबरदस्त उत्साह है। समर्थकों द्वारा शर्त लगाने का यह मामला भी इसी उत्साह का हिस्सा है।
पुलिस ने शुरू की जांच
वायरल वीडियो को लेकर ग्रामीण एडिशनल एसपी भोपाल सिंह लखावत ने कहा कि वीडियो की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
फैसले की घड़ी
अब देखना यह है कि खींवसर में बाजी हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल मारती हैं या भाजपा के रेवंत राम डांगा जीत दर्ज करते हैं। शनिवार को इस दिलचस्प मुकाबले का नतीजा साफ हो जाएगा।
पढ़ें ये खबरें
- Bihar News: बक्सर पहुंचे वरिष्ठ आईपीएस विकास वैभव, लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के तहत करेंगे ‘युवा संवाद’
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 11 January: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 11 January Horoscope : इस राशि के जातकों के पारिवारिक जीवन में बनी रहेगी खुशियां, जानें आज का दिन कैसा रहेगा …
- 11 जनवरी महाकाल आरती: मस्तक पर चंद्र सिंदूर अर्पित कर भगवान महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- कुसुम प्लांट हादसा : 36 घंटे बाद हटाया जा सका साइलो, लेकिन मलबे में दबे मजदूरों की तलाश जारी, जानिए अब तक का अपडेट