Khinwsar Upchunav Result 2024 LIVE: राजस्थान की खींवसर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में नतीजे हर राउंड के साथ रोमांचक मोड़ ले रहे हैं. 17वें राउंड के बाद भाजपा ने बड़ी बढ़त बनाते हुए पूरे खेल को अपने पक्ष में कर लिया है.
भाजपा के रेवंतराम डांगा 11,309 वोटों की बढ़त के साथ आगे चल रहे हैं. उन्हें अब तक 96,765 वोट मिले हैं. आरएलपी की कनिका बेनीवाल ने 85,456 वोट पाकर दूसरा स्थान हासिल किया है, जबकि कांग्रेस के डॉ. रतन चौधरी केवल 4,793 वोटों के साथ दौड़ से बाहर नजर आ रहे हैं.
खींवसर: जाट बहुल सीट पर बदले समीकरण
खींवसर सीट, नागौर जिले का जाट बहुल क्षेत्र है, जहां राजनीतिक समीकरण हमेशा से दिलचस्प रहे हैं. यह सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के प्रभाव के लिए जानी जाती है, खासकर हनुमान बेनीवाल की छवि के चलते. 2018 में बेनीवाल ने इस सीट पर जीत हासिल की थी, लेकिन 2019 में नागौर से सांसद बनने के बाद सीट खाली हो गई. इस बार मुकाबला भाजपा और आरएलपी के बीच कांटे का है.
जातीय समीकरण का खेल
इस क्षेत्र में जाट मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं, लेकिन भाजपा ने अन्य समुदायों, जैसे गुर्जर और राजपूत वोट बैंक को साधने की रणनीति अपनाई है. किसानों के मुद्दे, सिंचाई की समस्याएं, और बुनियादी ढांचे के विकास जैसे विषय इस चुनाव में केंद्र में रहे.
कांग्रेस क्यों हुई बैकफुट पर?
खींवसर में कांग्रेस की स्थिति बेहद कमजोर नजर आ रही है. पार्टी ने आरएलपी के साथ गठबंधन न करते हुए अपना उम्मीदवार डॉ. रतन चौधरी उतारा, लेकिन वे वोटरों को प्रभावित करने में नाकाम रहे. उनके केवल 4,793 वोट इस बात का संकेत हैं कि कांग्रेस इस जाट बहुल क्षेत्र में अपनी पकड़ खो चुकी है.
आरएलपी बनाम भाजपा: आर-पार की टक्कर
आरएलपी की ओर से कनिका बेनीवाल, जो हनुमान बेनीवाल की पत्नी हैं, ने मुकाबले को बेहद कड़ा बना दिया. वहीं, भाजपा के रेवंतराम डांगा ने हर राउंड में अपनी बढ़त को बनाए रखा और अब निर्णायक स्थिति में हैं.
सबसे ज्यादा मतदान खींवसर में
राजस्थान की सात उपचुनाव सीटों में सबसे ज्यादा मतदान खींवसर में हुआ, जहां 75.62% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अन्य सीटों पर भी मतदान प्रतिशत अच्छा रहा, लेकिन खींवसर की वोटिंग ने साफ कर दिया कि यहां मुकाबला बेहद दिलचस्प और अहम होने वाला था.
खींवसर की लड़ाई: भाजपा का परचम?
खींवसर सीट पर भाजपा की पकड़ मजबूत होती जा रही है. हर राउंड के साथ रेवंतराम डांगा की बढ़त को देखकर यह स्पष्ट है कि भाजपा ने आरएलपी के गढ़ में सेंध लगा दी है.
पढ़ें ये खबरें
- विकास की जीत… विधानसभा चुनाव परिणामों पर पीएम मोदी की आई प्रतिक्रिया, बोले- महाराष्ट्र में सुशासन की जीत, झारखंड के लोगों का किया धन्यवाद- PM Modi On Maharashtra-Jharkhand Election Result
- ऐसी लागी लगन, मीरा हो गई मगन… कोटवार सुंदर दास के गीत और तहसीलदार अतुल के तबले के बोल ने बांधा समां…कलेक्टर-एसपी ने संगत में बैठकर लिया आनंद, देखें VIDEO…
- दिलीप जायसवाल ने गुलदस्ता देकर CM नीतीश को दी जीत की बधाई, बैठक में तैयार हुई NDA की अगली रणनीति, जानें प्लान?
- Bihar News: 2 दिन से लापता लेबर कांट्रैक्टर का बूढ़ी गंडक नदी में मिला शव
- विजयपुर में BJP की हार पर CM डॉ. मोहन यादव का आया बड़ा बयान, जानिए रामनिवास रावत की शिकस्त पर क्या कहा ?