ललित सिंह, राजनांदगांव। विधायक देवव्रत सिंह के निधन पश्चात राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ विधानसभा के लिए उपचुनाव के तारीखों की ऐलान हो गया है. आगामी 17 मार्च से नाम निर्देशन पत्र दाखिले का सिलसिला शुरू होगा. 12 अप्रैल को मतदान होगा और 16 अप्रैल को मतों की गणना की जाएगी.

राजनांदगांव कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तारण प्रकाश सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उप चुनाव के तारीख, नामनिर्देशन, नाम वापसी की जानकारी दी. आगामी 17 मार्च से नाम निर्देशन पत्र दाखिले का सिलसिला शुरू होगा , वहीं नाम निर्देशन पत्र दाखिले की अंतिम तिथि 24 मार्च होगी, 25 मार्च को स्कूटनी के बाद 28 मार्च तक नाम वापसी की जा सकेगी, वहीं 12 अप्रैल को खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होगा और 16 अप्रैल को मतों की गणना की जाएगी.

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए 2 लाख 11 हजार 5 सौ 40 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इन मतदाताओं में 1 लाख 52 हजार 50 महिला मतदाता और 1 लाख 62 हजार 90 पुरुष मतदाता शामिल है.