Khubani Benefits for Skin: अपने सौंदर्य का ख्याल रखने के लिए हमेशा ही नेचुरल चीजों का इस्तेमाल फायदेमंद होता है और फलों से अधिक बेहतर ऑप्शन क्या हो सकता है. फलों में मौजूद विटामिन्स और मिनरल्स सिर्फ Skin ही नहीं, बल्कि Hairs के लिए भी उतने ही अधिक लाभदायक है. इन्हीं फलों में से एक है ‘खुबानी’.
यह आपको नेचुरल तरीके से ब्यूटीफुल रखने में Help करता है. इससे आपको एक या दो नहीं, बल्कि कई लाभ मिलते हैं. तो चलिए आज हम आपको खुबानी के ब्यूटी बेनिफिट्स और उसे इस्तेमाल करने के तरीकों के बारे में बताएंगे.
खुबानी से ऐसे बनाएं फेस मास्क
खुबानी से बनाएं फेस मास्क खुबानी की मदद से एक बेहतरीन फेस मास्क बनाया जा सकता है. यह मास्क ब्लैकहेड्स को दूर करने के साथ-साथ स्किन में चमक भी लाएगा.
आवश्यक सामग्री
- एक खुबानी
- 2 बड़े चम्मच शहद
- एक चम्मच ऑरेंज जूस
ऐसे करें इस्तेमाल
सबसे पहले एक पका खुबानी मिक्सर में पीस लें. अब इसमें शहद और ऑरेंज जूस mix करें. अब आप अपने फेस को क्लीन करके इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. करीबन 15-20 मिनट तक इसे ऐसे ही रहने दें. इसे बाद आप कॉटन बॉल को गीला करके उससे पैक को हटाएं. फिर पानी की मदद से फेस को क्लीन कर लें. आखिर में फेस पर मॉइश्चराइज करें.
खुबानी से ऐसे बनाएं स्क्रब
अगर आप अपनी स्किन को इवन टोन व स्मूद बनाना चाहते हैं तो ऐसे में खुबानी की मदद से स्क्रब बनाया जा सता है. आवश्यक सामग्री
खुबानी का ऑयल
- जैतून या बादाम के तेल की कुछ बूंदे
- दो चम्मच चीनी
ऐसे करें इस्तेमाल
सबसे पहले खुबानी के तेल व जैतून के तेल या बादाम के तेल को मिक्स करें. अब इसमें थोड़ी चीनी डालकर स्क्रब बनाएं. अब इसे अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और बेहद ही हल्के हाथों से स्क्रब करें. करीबन दस मिनट के लिए इसे ऐसे ही रहने दें, फिर गुनगुने पानी से धो लें.
खुबानी के use से होने वाले फायदे (Khubani Benefits for Skin:)
1- खुबानी में मौजूद आवश्यक फैटी एसिड और विटामिनA आपकी स्किन को मॉइश्चराइज करने में मददगार है. यह आपकी स्किन को हाइड्रेट करके उसे अधिक स्मूद बनाती है.
2- खुबानी के इस्तेमाल से आपको ब्लैकहेड्स की समस्या से राहत मिल सकती है. इसमें प्राकृतिक एसिड होता है जो मुंहासों के कारण होने वाले सिस्ट में प्रवेश करता है और बैक्टीरिया को हटाने के साथ-साथ डेड स्किन सेल्स को भी रिमूव करता है.
3- अगर आप अपनी स्किन को यंगर बनाए रखना चाहते हैं तो ऐसे में खुबानी का इस्तेमाल करें. इसमें मौजूद विटामिनA एक पॉपुलर एंटी-एजिंग घटक के रूप में काम करता है.
4- खुबानी आपकी स्किन की इलास्टिसिटी को बनाए रखने में मददगार है. यह विटामिनE और एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर है जो आपकी स्किन को अधिक ब्यूटीफुल बनाता है.
5- खुबानी का इस्तेमाल बालों के लिए भी लाभदायक है. इसमें मौजूद ओमेगा -9 फैटी एसिड और ओलिक एसिड आपकी बालों के साथ-साथ स्कैल्प को मॉइश्चराइज करता है. जिससे बाल अधिक स्मूद नजर आते हैं.
6- खुबानी के तेल को अगर स्कैल्प पर लगाया जाए तो यह ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है, जिससे बालों की ग्रोथ में मदद मिलती है.