हेमंत शर्मा, रायपुर। दुर्ग जिले के अम्लेश्वर थाना क्षेत्र स्थित खुडमुड़ा गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की नृशंष हत्या के मामले में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक उनकी हत्या सुपारी किलिंग है और उसके पीछे कुछ रसूखदारों का हाथ है।
जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक पुलिस इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। चार लोगों की जघन्य हत्याकांड के इस मामले में पुलिस राजधानी रायपुर के एक कारोबारी से भी पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही पुलिस की एक टीम कल रात राजधानी के एक चर्चित मोहल्ले में गई थी। वहां पर काफी देर कुछ प्रापर्टी डीलर से पूछताछ की गई।
बताया जा रहा है कि राजधानी रायपुर से सटे होने की वजह से अम्लेश्वर सहित आसपास के इलाकों में बिल्डरों के कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं। ऐसे ही एक नामी बिल्डर का प्रोजेक्ट इस इलाके में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक मृतक के खेत का एक बड़ा हिस्सा उसके प्रोजेक्ट के बीच में आ रहा था। जिसकी वजह से बिल्डर एक प्रापर्टी डीलर के माध्यम से लगातार मृतक बालाराम सोनकर पर खेत बेचने का दबाव बना रहा था। लेकिन मृतक अपने खेत बेचने के लिए बिल्कुल भी राजी नहीं था।
हाई प्रोफाइल मामला होने की वजह से इस मामले में पुलिस पूरी गोपनीयता बरत रही है और कुछ भी कहने से बच रही है। हालांकि पुलिस का यह दावा जरुर है कि जल्दी ही इस पूरे मामले को सुलझा लिया जाएगा।