ललित सिंह, राजनांदगांव। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक छन्नी साहू बिना सुरक्षा के ही नक्सल प्रभावित इलाके से रायपुर के निकली हैं. इसे लेकर कई तरह की बातें की जा रही हैं. बिना सुरक्षा के स्कूटी से रायपुर जाने को लेकर सरकार का विरोध करने के कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसा माना जा रहा कि विधायक अपने ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दी है, विधानसभा सत्र में भी अपनी सुरक्षा को लेकर सरकार पर सवाल दाग सकती है.

दरअसल, 7 मार्च से बजट सत्र शुरू होने जा रहा है, जिसमें 9 मार्च को सीएम भूपेश बघेल बजट पेश करेंगे. इसी कड़ी में विधायक छन्नी साहू स्कूटी से राजधानी रायपुर के लिए निकलीं हैं. बीते दिनों रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती देख छन्नी साहू ने अपनी सुरक्षा त्याग दी है. तब से वे स्कूटी पर सवार होकर ही अपने इलाके का दौरा करती हैं. नक्सल प्रभावित इलाके में बिना सुरक्षा के घूमती हैं.

राजधानी रायपुर बजट सत्र में शामिल होने जाते हुए छन्नी साहू ने कहा कि बजट सत्र में शामिल होकर वे अपने क्षेत्र की बात और समस्याओं को रखेंगी. वहीं दो पहिया वाहन पर राजधानी रायपुर जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं अपने क्षेत्र में लगातार दो पहिया वाहन पर ही दौरा कर रही हूं. इसलिए रायपुर भी अपने इसी वाहन से जा रही हूं.

नक्सल प्रभावित क्षेत्र की विधायक छन्नी साहू बिना सुरक्षा के अपने क्षेत्र का लगातार दौरा कर रही हैं. इसके लिए वह अपनी दोपहिया मोपेड वाहन पर सवार होकर निकल पड़ती हैं, लेकिन राजधानी रायपुर तक के सफर के लिए विधायक छन्नी साहू ने चार पहिया वाहन को छोड़ दो पहिया वाहन में ही जाना मुनासिब समझा और निकल पड़ीं. राजधानी रायपुर की सफर पर, लेकिन अपने क्षेत्र की विधायक को अकेला राजधानी रायपुर जाता देख उनके समर्थक भी उनके साथ बाइक पर चल पड़े.