Kia EV3 2024 : कोरियाई कार निर्माता Kia की ओर से ग्लोबल स्तर पर नई EV3 को पेश कर दिया गया है. एंट्री सेगमेंट की इलेक्ट्रिक एसयूवी में किस तरह के फीचर्स को दिया गया है. इसे फुल चार्ज में कितने किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है. हम आपको इस खबर में जानकारी दे रहे हैं.
कितनी होगी कीमत
इस मॉडल की कीमत 35,000 से 50,000 डॉलर के बीच होने की संभावना है. हालांकि, ब्रांड द्वारा इस जानकारी की पुष्टि अभी नहीं की गई है. ई-एसयूवी को पिछले साल लॉस एंजिल्स ऑटो शो के दौरान प्रदर्शित किया गया था. उम्मीद है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी भारतीय बाजार में भी आ सकती है.
Kia EV3 2024 का धांसू डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस
Kia EV3 को देखते ही सबसे पहले इसका आकर्षक और बोल्ड डिजाइन मन को लुभा लेता है. कंपनी की डिजाइन फिलोसोफी “Opposites United” को ध्यान में रखते हुए इस गाड़ी को एक तरफ जहां स्पोर्टी लुक दिया गया है, वहीं दूसरी तरफ इसकी बनावट काफी मजबूत और दमदार नजर आती है. गाड़ी के अगले हिस्से का डिजाइन ज्यामितीय आकारों से मिलकर बना है, जो इसे एक आधुनिक और भविष्यवादी रूप देता है. वहीं पीछे की तरफ चौकोर आकार के मडगार्ड और बूट इसे और भी आकर्षक बनाते हैं. इसके साथ ही, गाड़ी में खास स्टार मैप लाइटिंग मिलने की संभावना है, जो इसे और भी हाईटेक बना देगी.
Kia EV3 2024 इंटीरियर
फिलहाल किआ EV3 का इंटीरियर बेहद शानदार और हाईटेक रखा जाएगा. गाड़ी के अंदर लेटेस्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कई आधुनिक फीचर्स भी मिलेंगे. इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से भी इस गाड़ी में आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे. जिसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और कई एयरबैग भी मौजूद होंगे.
किआ EV3 की बैटरी, रेंज, फीचर्स और स्पेसफिकेशंस
किआ EV3 के एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल, टाइगर-नोज से इंस्पायर्ड फ्रंट फेसिया, एल-आकार के LED DRLs , क्यूबिकल-आकार के LED हेडलैम्प और निचले बम्पर में चौड़े एयर इनलेट मिलते हैं. कार के किनारों पर चौकोर व्हील आर्च, व्हाइट इन्सर्ट के साथ ब्लैक-आउट एलॉय व्हील, ब्लैक-आउट पिलर, फ्लश-फिटिंग फ्रंट डोर हैंडल और सी-पिलर-माउंटेड रियर डोर हैंडल मिलते हैं. ये सभी एलिमेंट इसे एक फ्लैगशिप मॉडल बनाते हैं.
किआ EV3 के बैक की बात करें तो दोनों सिरों पर फैले एल-आकार के LED टेललैंप, ब्लैक क्लैडिंग के साथ बड़ा बम्पर, रूफ स्पॉइलर, शार्क-फिन एंटीना, सेंसर के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा और एक पैनोरमिक सनरूफ दी है. SUV को दो स्पेशल कलर एवेंट्यूरिन ग्रीन और टेराकोटा के साथ कुल 9 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
बात करें किआ EV3 के इंटीरियर की तो इसका केबिन ऑफ-सेट किआ लोगो के साथ तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट पैनल के लिए ट्विन 12.3-इंच डिस्प्ले, स्टोरेज के साथ फ्लोटिंग सेंटर कंसोल, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जर, ऑटो-डिमिंग IRVM और एक ADAS सुइट जैसे फीचर्स से लैस है. इसमें 460 लीटर का बूट स्पेस और 25 लीटर फ्रंक मिलता है.