मुंबई। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का चलन बढ़ता जा रहा है. इस कड़ी में दक्षिण कोरिया की वाहन कंपनी KIA ने बृहस्पतिवार को भारतीय बाजार में ईवी6 मॉडल को उतारा है. कार की शोरूम कीमत 59.95 लाख रुपए है.

किया इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ताए-जिन पार्क ने ईवी6 को पेश करते हुए कहा कि इस वाहन को इलेक्ट्रिक वाहन के लिए खासतौर पर विकसित प्लेटफॉर्म ई-जीएमपी पर बनाया गया है. यह मॉडल दो संस्करणों में उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमशः 59.95 लाख और 64.95 लाख रुपये रखी गई है.

कंपनी ने कहा कि पहले ही इसकी 350 से अधिक बुकिंग हो चुकी है. पहले इस मॉडल के सिर्फ 100 वाहन लाने की घोषणा की गई थी लेकिन अब कंपनी संख्या बढ़ा रही है. पार्क ने कहा कि किया इंडिया ईवी खंड में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए निवेश करेगी. उन्होंने कहा कि हम भारत के लिए ईवी बनाने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं.
कंपनी इस बाजार के लिए विभिन्न बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों का मूल्यांकन कर रही है.

उन्होंने कहा कि खासतौर पर भारत को ध्यान में रखते हुए एक इलेक्ट्रिक वाहन वर्ष 2025 तक पेश करने की योजना है. उन्होंने कहा कि किया भारत के विभिन्न श्रेणी के उपभोक्ताओं की जरूरतों के हिसाब से अलग-अलग इलेक्ट्रिक वाहन लाने पर विचार कर रही है.

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

बस एक Click में सभी खबरें
https://news.google.com/publications/CAAiEPtuF9MAM8Z255Bye6Tq5yMqFAgKIhD7bhfTADPGdueQcnuk6ucj?ceid=IN:en&oc=3