Kia Syros EV Spotted Charging: ऑटो डेस्क. भारत के सब-4 मीटर SUV मार्केट में कुछ समय पहले एंट्री करने वाली Kia Syros अपने लुक्स और फीचर्स की वजह से तेजी से चर्चा में आई थी. अब इसके इलेक्ट्रिक मॉडल को भी साउथ कोरिया में एक चार्जिंग स्टेशन पर देखा गया है. चार्ज होते हुए इस SUV का स्पाइ वीडियो सामने आने के बाद उम्मीद और बढ़ गई है कि Kia जल्द ही Syros का इलेक्ट्रिक वर्जन बाजार में लाने की तैयारी कर रही है.

आइए जानते हैं स्पाइ शॉट्स में क्या-क्या खास नजर आया और Syros EV भारत में कब तक आ सकती है.

Also Read This: Porsche 911 Turbo S भारत में लॉन्च: कीमत और अब तक की सबसे तेज 911 की जानकारी!

Kia Syros EV Spotted Charging
Kia Syros EV Spotted Charging

स्पाइ शॉट्स में दिखा Syros EV का पहला लुक

देखा जा रहा टेस्ट मॉडल पूरी तरह ICE (पेट्रोल) वाली Syros पर ही आधारित लगता है, ठीक वैसे ही जैसे कंपनी ने Carens Clavis और उसकी EV वर्जन के साथ किया था. इसका नाम Syros EV या Syros Electric रखा जा सकता है.

यह टेस्टिंग यूनिट दक्षिण कोरिया में स्पॉट की गई. कार पूरा बॉडी कवर के अंदर थी, लेकिन इसके अलॉय व्हील, और B व C पिलर की डिजाइन देखकर साफ पता चल रहा था कि यह Syros का ही इलेक्ट्रिक मॉडल है. ऐसा अनुमान है कि EV वर्जन में वही व्हील मिल सकते हैं जो इसके पेट्रोल वर्जन में दिए गए हैं.

स्पाइ शॉट्स में सबसे खास बात यह दिखी कि चार्जिंग पोर्ट आगे की ओर बाईं तरफ दिया गया है. इसका मतलब यह है कि ड्राइवर को चार्ज करते समय पार्किंग की पोज़िशन का खास ध्यान रखना होगा.

Also Read This: Brabus 1400 R सिग्नेचर एडिशन EICMA 2025 में लॉन्च

Kia Syros EV में मिलने वाले संभावित फीचर्स

कंपनी इलेक्ट्रिक मॉडल में पेट्रोल Syros की तुलना में और ज्यादा प्रीमियम फीचर्स दे सकती है. उम्मीद है कि इसमें मिल सकते हैं:

  • फॉग लाइट्स
  • रेन-सेंसिंग वाइपर
  • कूल्ड ग्लोवबॉक्स
  • रियर वेंटिलेटेड सीट बैकरेस्ट
  • बड़ा 30-इंच ट्रिनिटी डिस्प्ले (दो 12.3-इंच + एक 5-इंच स्क्रीन)
  • लेवल-2 ADAS सुरक्षा पैकेज
  • 360-डिग्री कैमरा
  • डैशकैम
  • पैनोरमिक सनरूफ

इन फीचर्स के साथ Kia Syros EV अपने सेगमेंट में काफी प्रीमियम महसूस होगी.

Also Read This: Hero Motocorp ने चुपके से लॉन्च कर दी नई बाइक… राइडिंग मोड और क्रूज कंट्रोल जैसे मिलेंगे तगड़े फीचर्स, Raider-Hornet CB125 को देगी टक्कर

रेंज और बैटरी: कितनी चलेगी एक बार चार्ज करने पर?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Syros EV में करीब 40 kWh का बैटरी पैक मिल सकता है. इस बैटरी के साथ कार की अनुमानित रेंज:

लगभग 400 किलोमीटर (एक बार फुल चार्ज पर)

इसके अलावा इसमें:

  • सिंगल-मोटर ड्राइवट्रेन
  • सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक

जैसी सुविधाएं मिलने की उम्मीद है, जो इसे रोजमर्रा की ड्राइविंग में और बेहतर बनाएंगी.

भारत में कब लॉन्च होगी Syros EV?

सूत्रों के अनुसार, Kia Syros EV को भारत में 2026 में लॉन्च किया जा सकता है. भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए यह SUV कंपनी के लिए बड़ा गेम-चेंजर साबित हो सकती है.

Also Read This: Mahindra XEV 9S के इंटीरियर की झलक आई सामने, मिलेगा स्लाइडिंग सेकेंड रो, तीन स्क्रीन वाला डिस्प्ले और नया केबिन डिजाइन