बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) इसी साल 15 जुलाई माता-पिता बने हैं. एक्ट्रेस ने मुंबई के एक अस्पताल में बेटी को जन्म दिया था. वहीं, अब हाल ही में इस कपल ने अपनी राजकुमारी का नाम फैंस के साथ शेयर किया है.

कियारा की बेटी का नाम
बता दें कि कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की फोटो शेयर करते हुए उसके नाम का खुलासा किया है. फोटो में कियारा की बेटी के नन्हें पैरों नजर आ रहे हैं. जिसके निचे इस कपल ने हाथ रखा हुआ है. इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘हमारी प्रार्थनाओं से हमारी बाहों तक पहुंच गई. हमारा दिव्य आशीर्वाद, हमारी राजकुमारी सरायाह मल्होत्रा (Saraayah Malhotra).’
Read More – Rama Raju Mantena की बेटी की शादी में शामिल हुए Ram Charan, SEE PHOTOS
एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने अपनी बेटी का नाम सरायाह मल्होत्रा रखा है. एक्ट्रेस के पोस्ट पर शिल्पा शेट्टी, करण जौहर, अथिया शेट्टी, वरुण धवन, मनीष मल्होत्रा और संजय कपूर कपल की बेटी के लिए प्यार भेजा है.
Read More – Dharmendra के निधन पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने दी श्रद्धांजलि …
सिद्धार्थ और कियारा की शादी
बता दें कि कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी किया था. ये एक डेस्टिनेशन वेडिंग थी, जिसमें उनके करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्य शामिल हुए थे. शादी के बाद कपल ने मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन भी दिया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

