रायपुर. छत्तीसगढ़ से कोरबा के बॉक्सर राजेश बरेठ ने ऐसी जबरदस्त बॉक्सिंग की कि लोगों ने दांतों तले ऊँगली दबा लिया. फ़ाइनल राउंड के लिए अरुणाचल के प्रतिद्वंदी को नॉकआउट कर दिया. बॉक्सर राजेश के धुआंधार किक और पंच से अरुणाचल के प्रतिद्वंदी के मुंह और नाक से खून भी बहने लगा था. सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में चल रहे राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आज शनिवार दूसरा दिन बेहद शानदार रहा. 28 राज्यों से आये प्रतिभागियों का उत्साह चरम पर है. छत्तीसगढ़ के लिए आज का मैच और ज्यादा अहम् हो जाता है, क्योंकि कोरबा के राजेश बरेठ का चयन फाइनल के लिए हुआ है. राजेश ने आज गोल्ड मेडल भी हासिल किया है. राजेश बरेठ पिछले आठ सालों से किक बॉक्सिंग का निरंतर अभ्यास कर रहे हैं.
आज के हुए मैच में राजेश बरेठ का मुकाबला कई चरणों में चार राज्यों के प्रतिद्वंदियों से हुआ. राजेश बरेठ बताते हैं कि आंध्रप्रदेश के बॉक्सर को उसने जैसे ही हरा दिया. खुद पर उसका आत्मविश्वास बढ़ गया. उसके बाद दिल्ली और हिमांचल के प्रतिभागी को हराकर फ़ाइनल के लिए अरुणाचल के मजबूत प्रतिद्वंदी से भिड़ंत हुआ. राजेश आगे बताते हैं कि उन्होंने अरुणाचल के प्रतिभागी को नॉकआउट कर दिया. इस जबरदस्त मुकाबले में अरुणाचल के प्रतिद्वंदी का मुंह और नाक से खून बह चला था.
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=dPOxLmmkZUI[/embedyt]
वहीं आज हुए किक बॉक्सिंग के राउंड में कोरबा की ही रेखा राजभर ने दो गोल्ड मेडल हासिल की है. रेखा 9वीं की छात्रा है. कोरबा से कुछ सालों के भीतर ही लगातार कई बड़े किक बॉक्सर कैसे उभर रहे हैं, यह पूछे जाने पर रेखा राजभर कहतीं हैं कि छत्तीसगढ़ किक बॉक्सिंग के चीफ़ कोच अजीत शर्मा भी कोरबा से हैं. अच्छे कोच के बदौलत हुनर को परवाज मिलना तो लाजिमी हो ही जाता है. अच्छे कोच से ये कठिन खेल का सफ़र भी अब आसान लगता है.