यशवंत साहू, भिलाई। कुम्हारी में शुक्रवार देर रात कांग्रेस नेता के नाती के अपहरण की कोशिश की गई. किडनैपर्स ने कांग्रेस नेता के नाती को पकड़ने के बाद मोबाइल, पैसे व साइकिल लूटकर कुम्हारी टोल प्लाजा के पास छोड़कर भाग गए. मामले में कांग्रेसियों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

जानकारी के अनुसार, घटना शुक्रवार की रात तकरीबन 8 बजे विद्याज्योति स्कूल के पास की है. कुम्हारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और एल्डरमैन पवन अग्रवाल के नाती सौम्या अग्रवाल (16 वर्ष) का अपहरण करने के बाद टोल प्लाजा के पास छोड़कर अपहरणकर्ता फरार हो गए. बच्चे ने मौके से गाड़ी वाले से मोबाइल मांगकर परिजनों को सूचना दी.

घटना के बारे में सौम्या ने बताया कि वह रात 8 बजे टयूशन से लौट रहा था. तभी विद्याज्योति स्कूल के पास एक सफेद रंग की टाटा मैजिक गाड़ी रुकी. जिसमें से कपड़े से चेहरे ढक रहे तीन लोग उतरे. उनमें से एक ने उसके चेहरे पर स्प्रे मार दिया, और उसे साइकिल सहित उठाकर टाटा मैजिक में डालकर टोल प्लाजा की ओर आगे बढ़ गए. लेकिन टोल प्लाजा के पास उसे उतारकर फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें : कैप्टन अमरिंदर की नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस चुनाव में काटेगी कांग्रेस के वोट, सर्वे में अनुमान…

अपहरणकर्ताओं ने बच्चे के हाथ से चांदी का कड़ा के अलावा मोबाइल और साइकिल लेकर भाग गए. इस बीच बच्चे की हालत देख कर टोल प्लाजा के कुछ लोगों ने उसके आंखों में पानी डाला, तब जाकर बच्चे कुछ समझ पाया. इसके बाद फोन मांगकर घरवालों को सूचना दी, जिसके बाद घरवाले पहुंचे.

इसे भी पढ़ें : प्रशासन अलर्ट: ओडिशा की सीमाओं को जोड़ने वाली कच्ची सड़कों पर भी बनाए गए चेक पोस्ट, धान से भरा पिकअप फिर पकड़ाया

मामले में देर रात एल्डरमैन पवन अग्रवाल, पालिकाध्यक्ष राजेश्वर सोनकर और विधायक प्रतिनिधि शीश बंसल सहित तमाम जनप्रतिनिधि थाने पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने तत्काल टोलप्लाज़ा में पुलिस की एक टीम भेजी, साथ ही एक टीम भिलाई से भी रवाना हुई है.

Read more : Chhattisgarh Govt Removes DGP DM Awasthi From His Post