राजनांदगांव। ढाबा संचालक के बेटे के अपहरण मामले में पुलिस को सफलता मिली है. जानकारी के मुताबिक, अपहरणकर्ता बालक को नागपुर में छोड़कर भाग निकले. जिसे पुलिस ने साकोली से अपनी कस्टडी में ले लिया है. छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम नाबालिक को लेकर वापस लौट रही है. बता दें कि आईपीएल सट्टे के लेनदेन में बालक का अपहरण कर लिया था.
बता दें कि घटना शनिवार रात की है. आरोपियों ने सोमनी थाना क्षेत्र के उड़ता पंजाब ढाबा से नाबालिक गुरप्रीत सिंह को उठा लिया था. इसके बाद गुरप्रीत सिंह के मां से 50 लाख की फिरौती की मांग की थी. अपहरण की सूचना के बाद पुलिस बालक को छुड़ाने के लिए एक टीम गठित की गई थी.
एसपी डी श्रवण ने बताया किया कि गुरप्रीत को नागपुर के साकोली से कस्टडी में लिया गया है. अपहरणकर्ता उसे छोड़कर भाग गए थे. उसे लेने राजनांदगांव से एक टीम गई थी. उसे लेकर टीम वापस लौट रही है. पूरे मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा.