ललित सिंह ठाकुर, राजनांदगांव: शहर के बसंतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 2 भैंस और एक गाय के अपहरण का मामला सामने आया है. पशु मालिकों के द्वारा बसंतपुर थाने में गाय भैंस की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. इस दौरान बड़ी संख्या में पशुपालक बसंतपुर थाने पहुंचे थे.

शहर के जमात पारा छेत्र से 2 भैंस और चौखड़िया पारा क्षेत्र से एक जर्सी गाय रोज की तरह विचरण करने निकली थीं, लेकिन वे जब घर नहीं पहुंची तो पशु मालिकों ने गाय और भैंस की तलाश शुरू कर दी. इस दौरान उन्होंने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने भी शुरू किए, जिसमें एक सफेद रंग की माजदा वाहन में बीते 19 तारीख को गुम हुई दो भैंस दिखाई दी.

इसके बाद राजनांदगांव शहर के जमात पर अनिवासी पशुपालक राजेश यादु, चौखडि़या पारा के पशुपालक खिलावन और अन्य पशुपालकों ने वाहन के नंबर के आधार पर वाहन का पता किया, जिसमें वाहन मालिक दीपक राजपूत से उन्होंने पूछताछ की, जिस पर दीपक राजपूत ने बताया कि जगदलपुर निवासी किसी सिद्धार्थ जैन के कहने पर उसने बाबा फतेह सिंह हाल के पास से दो भैंसों को अपनी गाड़ी में लोड किया.

वहीं बीते 6 दिसंबर को गुम हुई एक गाय को मोहड़ क्षेत्र से उसी वाहन में लोडकर जगदलपुर के एक डेयरी में ले जाकर छोड़ दिया. इसके बाद आज सभी पशुपालक इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने बसंतपुर थाने पहुंचे. इस दौरान गोपालक मदन यादव ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे पशुओं की पहचान पशु मालिकों ने की है.

गाय चोरी होने के मामले में गोपाल खिलावन ठेठवार ने कहा कि 6 तारीख को जब उसकी गाय चोरी हुई थी तो वह गाभिन थी, उसकी गाय को चोरी करके ग्राम मोहड़ क्षेत्र में रखा गया, फिर उसने एक बछड़े को भी जन्म दे दिया है. आरोपी द्वारा उसकी गाय को भी जगदलपुर के एक डेयरी में रखा गया है.

एक गाय और 2 भैंस चोरी होने के इस मामले को बसंतपुर थाने की पुलिस ने भी गंभीरता से लिया है. एफआईआर लेकर मामले की जांच में जुट गई है. बसंतपुर थाने के प्रभारी सीआर चंद्रा का कहना है कि जांच के लिए तत्काल टीम रवाना की जा रही है. गाय भैंस बरामद की पूरी कोशिश की जाएगी.

बछडे़ सहित एक जर्सी गाय और 2 भैंस के चोरी किए जाने के इस मामले से गोपालक राजेश यादव ने एक लिखित आवेदन देकर FIR दर्ज करने की मांग की है. पहले भी इस तरह से गाय भैंस की चोरी की वारदात होने का हवाला दिया है. इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. इस दौरान बड़ी संख्या में गोपालक बसंतपुर थाने पहुंचे थे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus