शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में कन्या भोज के बहाने अगवा हुई दो बच्चियों के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया। जहां से पुलिस को चार दिन की रिमांड मिल गई है। वहीं अब पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते है। मामले में पुलिस अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है।
भोपाल क्राइम ब्रांच ने इस मामले में खुलासा करते हुए बताया था कि आरोपी किराए के मकान में रह रहे थे। गिरफ्तार लोगों में 4 महिलाएं शामिल है। सभी आरोपी 7 हजार रूपए का किराए का घर लेकर रह रहे थे। आरोपियों ने बच्चों के बाल भी काटे ताकि मासूम किसी को पहचान नहीं आए। आरोपी केरल और हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। सभी पिछले 6 से 8 महीने से भोपाल में रह रहे थे। पूछताछ के बाद बच्चियों के अपहरण की वजह का खुलासा होगा।
भोपाल अपहरण मामले में खुलासा: अगवा हुई दोनों बच्चियां बरामद, दो महिला समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
मानव तस्करों के साथ कनेक्शन
इधर पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस द्वारा पूछताछ की गई। जिसके बाद पता चला कि गिरोह का कनेक्शन मानव तस्करों के साथ जुड़ा हुआ है। गिरोह के पकड़े गए आरोपियों में हरियाणा की अर्चना सैनी समेत उसका पूरा परिवार शामिल था। जिसमें उसका पति केरल निवासी निशांत रामास्वामी, उसका बेटा सूरज, नाबालिक बेटी और सूरज की गर्लफ्रैंड मुस्कान बानों हैं।
कन्या भोज के दौरान गायब हुई थी दो बच्चियां
गौरतलब है कि 22 अक्टूबर को कन्या भोज के दौरान इन दोनों बच्चियों को भोपाल के कर्फ्यू वाली माता मंदिर से अगवा कर लिया गया था। जिसके बाद बच्चियों के परिजनों ने पुलिस में शिकायत की थी। मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद पुलिस की टीम ने शहर के 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस को इस दौरान मर्सिडीज कार मिली जिसे जब्त कर लिया गया। आरोपियों के साथ दोनो बच्चियों के अलावा दो और बच्चियां मिली थी। बता दें बच्चियों की पहचान छुपाने के लिए आरोपियों ने बच्चियों का मुंडन करा दिया था। दो अन्य पहले से मौजूद मासूमों को भी पुलिस वेरिफाई कर रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus