कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद है। इसी कड़ी में शहर में कार सवार बदमाशों ने दो छात्रों का अपहरण कर फरार हो गए। घटना से शहर में हड़कंप मच गया। वहीं इसका एक वीडियो भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

दरअसल, ग्वालियर में पड़ाव थाना क्षेत्र के जलविहार के पास दो छात्र मोटर साइकिल पर सवार होकर जा रहे थे। तभी छात्रों को आई20 कार सवार बदमाशों ने पहले टक्कर मारी और विवाद करने लगे। विवाद के बाद दोनों छात्रों को कार सवार बदमाश कार में बैठा कर अपहरण कर ले गए। पीछे से आ रहे दोनों छात्र के एक साथी ने घटनाक्रम देखा और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

इसके बाद थाने पहुंच कर पुलिस को घटना की सूचना दी। अपहरण की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एक्टिव हुई और आई 20 लाल रंग की कार की तलाश कर घेराबंदी शुरू की। जैसे ही घेराबंदी की सूचना बदमाशों को लगी तो कुछ देर बाद कार सवार बदमाश दोनों छात्रों को हजीरा थाना क्षेत्र के कांच मील इलाके में छोड़ कर फरार हो गए।

दोनों छात्र पुलिस थाने पहुंचे और पुलिस को बताया की उन्हें बदमाश एक आईफोन मोबाईल के चक्कर में ले गए थे। पर उनके पास कोई मोबाईल नहीं मिला। तो मारपीट कर उन्हें छोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों छात्रों की शिकायत पर लाल रंग की आई20 कार सवार 4 बदमाशों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर एक बदमाश को गिरफ्त में लेकर अन्य बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m