कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। जानकारी के अनुसार ज्योति नामक गर्भवती महिला हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस से महोबा अपने पति, जेठानी के साथ यात्रा कर रही थी। वे लोग गाड़ी संख्या 12448 की S4 कोच में सवार थे, तभी महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। इसके कुछ देर बाद ही महिला ने स्वस्थ्य शिशु को चलती ट्रेन में जन्म दिया। ट्रेन में प्रसव की खबर लगते ही ऑपरेशन मातृशक्ति के तहत आरपीएफ बल ने तत्काल कमान संभाली।

Read More : मप्र का एक थाना ऐसा भी! जन सहयोग से चप्पे-चप्पे पर लगे 500 सीसीटीवी कैमरे, तीसरी नजर से अपराधियों में खौफ

सूचना पर 108 एम्बुलेंस से महिला को शासकीय मुरार अस्पताल पहुंचाया गया। जच्चा और बच्चा दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया। जहां दोनों जच्चा और बच्चा स्वस्थ्य है। परिजनों  सहित उस कोच में सफर कर रहे लोगों ने आरपीएफ के कार्यो की सराहना की है।

Read More : मुख्यमंत्री शिवराज का 63वां जन्मदिन आज: ‘मामा’ ने पौधा लगाकर बर्थडे मनाने की अपील, PM मोदी ने बधाई देते हुए बताया डायनामिक CM

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus