रायपुर. लल्लूराम डॉट कॉम फिर हाजिर है एक वायरल वीडियो पर बातचीत के लिए… सोशल मीडिया में ये वीडियो जमकर वायरल हो रही है. एकबारगी देखकर ये वीडियो समझ ही नहीं आएगा. यक़ीनन आपको ये वीडियो दोबारा देखना पड़ेगा.
वीडियो दोबारा देखते ही आपको समझ में आएगा कि एक शख्स कपड़ा सुखाने की रस्सी के पास कुछ काम रहा है. रस्सी पर आपको सुख रहे कपड़े दिखाई दे रहे होंगे. इस रस्सी में एक किंग कोबरा के जैसे बड़ा फन वाला जहरीला सांप दिखाई दे रहा होगा.
वीडियो में दिख रहा शख्स जैसे ही रस्सी के पास सर उठाने की कोशिश करता है. सांप फन उठाकर डस लेता है. यह वायरल वीडियो कई टैग लाइन लगाकर शेयर की जा रही है. कोई लिख रहा है कि बरसात का मौसम शुरू हो चुका है, इस वीडियो को देख लीजिये बारिश की मौसम का एहसास हो जायेगा.
कोई ये लिखकर शेयर कर रहे हैं कि बारिश में अपनी नजर तेज कर लें. और भी तमाम कई टैग लगाकर ये वीडियो जमकर वायरल की जा रही है. यह वीडियो हम आप तक इसलिए पहुंचा रहे हैं कि वाकई बरसात के मौसम में सबको अधिक सतर्क होने की जरुरत है.
बारिश के मौसम में जीव-जंतुओं के डंक मारने, काटने और डसने का खतरा बड़ा गंभीर हो जाता है. लल्लूराम डॉट कॉम इस खबर के माध्यम से अपने पाठकों को सतर्क करना चाहता है. आपको बता दें कि विगत सप्ताह के भीतर ही प्रदेशभर में सर्पदंश के कई मामले सामने आ चुके हैं.
देखिये वायरल वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=tZbOxdnWvTU[/embedyt]