शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में कानून व्यवस्था को चुस्त करने सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan)  ने पुलिस कमिश्नर सिस्टम (police commissioner system) लागू किया है। पुलिस कमिश्नर सिस्टम को अमली जामा पहनाने का काम चल रहा है। इसी बीच राजधानी भोपाल में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी भी हुई है। ताजा मामला राजधानी के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र का है। युवा व्यवसायी गोलू राय चंदानी पर किंग्स ढाबा (Kings Dhaba) संचालक लेखवानी और उसके 10-12 साथियों ने मामूली विवाद में  धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में युवक के सिर पर गंभीर जख्म आए हैं। इसके कारण सिर पर  एक दर्जन से ज्यादा टांके लगाने पड़े। वहीं पीड़ित पिछले 18 घंटे से आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए भटक रहा है। वहीं पुलिस पीड़ित युवव का एफआईआर दर्ज करने में आना-कानी कर रहे हैं। 

दरअसल घटना शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात डेढ़ से दो बजे के बीच की है। युवा व्यवसायी अपने मित्रों के साथ देर रात किंग्स ढाबे पर पार्टी करने गया था। इसी दौरान किसी बात को लेकर युवक का किंग्स ढाबा संचालक लेखवानी के साथ विवाद हो गया। इसके बाद किंग्स ढाबे के संचालक लेखवानी और उसके 10-12 साथियों ने युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में युवक को गंभीर चोटें आई है।

रविवार को दिन भर से गंभीर रूप से घायल व्यवसायी और उसके परिजनो को पुलिस जाँच के नाम पर एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भेज रही। वहीं मामले में पुलिस थाना खजूरी सड़क ने अभी तक कोई एफ़आइआर दर्ज नहीं की है। फ़रियादी युवक के परिजन हत्या के प्रयास का मुक़दमा दर्ज करने की माँग कर रहे हैं l

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus