स्पोर्ट्स डेस्क. Virat Kohli 71st International Century: जिस पल को हर भारतीय क्रिकट फैंस को इंतजार था, वो इंतजार विराट कोहली ने 1020 दिन बाद खत्म कर दिया है. जी हां सही समझा आपने 3 साल बाद आखिरकार विराट के बल्ले से अफगानिस्तान के खिलाफ 71वीं अंतरराष्ट्रीय सेंचुरी आई है. इस मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ विराट ने 61 गेंदों में 122 रनों की शानदार पारी खेलकर शतक का सूखा खत्म कर दिया.

बता दें कि, विराट कोहली के शतक का इंतजार पूरा हो गया है. कोहली ने अपने इंटरनेशल करियर का 71वां शतक बना दिया है. कोहली ने 53 बॉल पर अपना शतक पूरा किया है. कोहली के शतक जड़ने का अंदाज भी काफी शानदार रहा. उन्होंने फरीद मलिक की गेंद को डीप-मिडविकेट के ऊपर से छह रनों के लिए भेजकर शतक पूरा किया. कोहली ने अपनी शतकीय पारी में 11 चौके और छक्के लगाए हैं. खास बात यह है कि कोहली के टी20 इंटरनेशनल करियर का यह पहला शतक रहा.

कोहली ने लगभग तीन सालों के बाद अपना शतक पूरा किया है. इससे पहले उनका आखिरी शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ आया था जहां उन्होंने कोलकाता में शतकीय पारी खेली थी. अब कोहली ने 71वां शतक बनाकर रिकी पोंटिंग की भी बराबरी कर ली है. कोहली टी20 में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ल्यूक राइट ने इस टीम के खिलाफ 99 रनों की पारी खेली थी.