स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India VS Australia) के बीच बार्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज (Border Gavaskar Trophy Series) का अंतिम और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है. इस निर्णायक मुकाबले में लंबे अंतराल के बाद विराट कोहली ने टेस्ट सेंचुरी (Virat Kohli Test Century) जमाई है. ये सेंचुरी ना केवल उनके लिए राहत की खबर है, बल्कि हर भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए राहत देने वाली है. इस सेंचुरी के साथ ही विराट ने अपने करियर की 75वीं अंतरराष्ट्रीय सेंचुरी पूरी की है. साथ ही टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट की ये 8वीं सेंचुरी है.

बता दें कि, कोहली के ये सेंचुरी टीम उस वक्त आई है जब ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 480 रनों की बढ़त बनाई थी. जिसका पीछा करते हुए भारत ने अपने विकेट जल्द ही गवां दिए. लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) एक छोर पर डट रहे और टीम को मुसीबत से निकालते हुए शानदार शतक जड़ दिया. विराट कोहली ने 41 पारियों के बाद टेस्ट क्रिकेट में सेंचुरी पूरी की है. अभी तक इस पारी में वह 243 बॉल में 5 चौकों की मदद से 100 रन बना चुके हैं.

34 साल के विराट कोहली (Virat Kohli) के पास टेस्ट क्रिकेट में तीन साल अपना टेस्ट शतक जमाया है. विराट कोहली (Virat Kohli) ने इससे पहले टेस्ट में अपना अंतिम शतक नवंबर 2019 में जड़ा था. तब कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच में 136 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद से भारतीय प्रशंसकों को किंग कोहली के 28वें टेस्ट शतक का इंतजार था. ऐसे में कोहली ने शतक जड़कर इंतजार खत्म करते हुए अपने आलोचकों का भी मुंह बंद कर दिया.

भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक-
• सचिन तेंदुलकर- 200 मैच, 51 शतक
• राहुल द्रविड़- 163 मैच, 36 शतक
• सुनील गावस्कर- 125 मैच, 34 शतक
• विराट कोहली- 108 मैच, 28 शतक