बैंकाक. थाईलैंड के राजा माहा वज्रलोंगकॉर्न (राजा राम दशम) ने राजतिलक से तीन दिन पहले बुधवार को अपनी अंगरक्षक से शादी कर रानी सुथिदा का दर्जा प्रदान किया. थाईवासियों के लिए अचानक आई इस खबर का प्रकाशन शाही गजट में करने के साथ शादी समारोह के फुटेज सभी थाई टेलीविजन चैनलों में दिखाए गए.

बता दें कि राजा राम दशम के नाम से जाने जाने वाले 66 वर्षीय राजा वज्रलोंगकॉर्न अपने पिता राजा भूमिबोल आदुल्यादेज के अक्टूबर 2016 में 70 वर्ष की उम्र में मौत के बाद संवैधानिक तौर पर राजा बन चुके हैं. लेकिन राजतिलक का औपचारिक कार्यक्रम बौद्ध और ब्राह्मण पद्धति से शनिवार को किया जाएगा. इसके अगले दिन राजधानी बैंकाक में शोभायात्रा निकाली जाएगी.

वज्रलोंगकॉर्न ने 2014 में कभी थाई एयरवेज में फ्लाइट अटेंडेंट रहीं सुथिदा दिजय को अपने अंगरक्षक इकाई का उप सेनापति नियुक्त किया था. इस पर राज परिवार की जानकारी रखने वाले लोगों और विदेशी मीडिया ने दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की बात कही थी, लेकिन राजमहल से दोनों के बीच प्रेम संबंध की बात को स्वीकार नहीं किया था.

वज्रलोंगकॉर्न ने वर्ष दिसंबर 2016 में रॉयल थाई आर्मी में जनरल नियुक्त करने के बाद 2017 में राजा के व्यक्तिगत सुरक्षा दस्ते का उप प्रमुख बनाया था. इसके बाद उन्हें राज सम्मान देते हुए ‘थॉनप्यूंग’ (महिला) का दर्जा दिया था.

शादी समारोह में अन्य विशेष मेहमानों के अलावा 2014 में सैन्य तख्तापलट के बाद सैन्य शासक बने पार्यूथ चान-ओचा, राज परिवार के सदस्य और महल के सलाहकार मौजूद थे. वज्रलोंगकॉर्न इससे पहले तीन बार शादी कर और तलाक दे चुके हैं, इन शादियों से उनके सात बच्चे हैं.