स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल सीजन-13 में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला खेला गया मैच काफी दिलचस्प रहा, दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के सामने 165 रन का टारगेट सेट किया था जिसे किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 19 ओवर में ही चेंज कर दिया और 5 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की।

 

गब्बर का तूफानी शतक, फिर भी मिली हार

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 5 विकेट खोकर 20 ओवर में 164 रन बनाए दिल्ली कैपिटल्स की ओर से एक बार फिर से शिखर धवन ने ताबड़तोड़ पारी खेली और अकेले ही 61 गेंद में नाबाद 106 रन ठोक दिए,  अपनी इस पारी में शिखर धवन ने 12 चौके और 3 छक्के लगाए, शिखर धवन का मौजूदा आईपीएल में ये बैक टू बैक दूसरा शतक है,  इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका पृथ्वी शॉ एक बार फिर से फ्लॉप रहे और 7 रन बनाकर आउट हो गए तो वही श्रेयस अय्यर 12 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हो गए इस मैच में चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत की वापसी हुई और ऋषभ पंत ने 20 गेंद में 14 रन ही बनाए स्टोइनिस भी कुछ खास नहीं कर सके 9 रन बनाकर आउट हो गए हेटमायर ने 6 गेंद में 10 रन की पारी खेली।

 

किंग्स इलेवन पंजाब की शानदार गेंदबाजी

किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की और एक बार फिर से उनकी गेंदबाजी में अच्छे यॉर्कर देखने को मिले, शमी ने दो विकेट हासिल किए इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल निशान और मुरुगन अश्विन तीनों ही गेंदबाजों ने एक-एक विकेट हासिल किया ।

 

धवन के शतक पर भारी, निकोलस की पारी

165 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम की बात की जाए तो सलामी बल्लेबाज तो जल्दी आउट हो गए, हर मैच में रन करने वाले लोकेश राहुल इस मैच में 15 रन बनाकर आउट हो गए, मयंक अग्रवाल भी 5 रन बनाकर आउट हो गए, तो वहीं क्रिस गेल ने जरूर थोड़ी बहुत बल्लेबाजी में आतिशबाजी की, और 13 गेंद में 29 रन बनाकर खेल ही रहे थे, अच्छे लय में नजर आ रहे थे लेकिन आर अश्विन ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया, गेल ने अपनी इस छोटी सी पारी में 3 चौके और 2 सिक्सर भी लगाए,  लेकिन तीन विकेट गिरने के बाद भी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम की बल्लेबाजी में जो गहराई थी जो अब तक नजर नहीं आ रही थी इस मैच में देखने को मिली, निकोलस पूरन ने ऐसी पारी खेल दी, जो शिखर धवन के शतक पर भी भारी पड़ गई, निकोलस पूरन ने तेजी से 28 गेंद में 53 रन जोड़ दिए,  पारी में छह चौके लगाए और 3 सिक्सर भी जड़े, ग्लेन मैक्सवेल ने भी पूरन के साथ अच्छी और अहम साझेदारी की,  इसके बाद भी 24 गेंद में 32 रन बनाए, और आखिर में दीपक हुडा ने नाबाद 15 रन और नीशाम ने नाबाद 10 रन की पारी खेलकर टीम को 19 ओवर में 5 विकेट से जीत दिला दी।

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की बात की जाए तो रबादा ने एक बार फिर से अच्छी गेंदबाजी की और 2 विकेट हासिल किए, अश्विन, और अक्षर पटेल दोनों ही गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिला।

 

इस मुकाबले में मिली जीत में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में एक अच्छी बात यह देखने को मिली कि अब तक लोकेश राहुल के इर्द गिर्द किंग्स इलेवन पंजाब की बल्लेबाजी घूम रही थी, थोड़ी बहुत मयंक अग्रवाल और क्रिस गेल जरूर मदद कर रहे थे, लेकिन इस मुकाबले में टीम के मिडिल ऑर्डर ने पूरी जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की, पहले निकोलस पूरन की तूफानी और जिम्मेदारी वाली पारी, ग्लेन मैक्सवेल की जिम्मेदारी वाली साझेदारी, और फिर हुडा का आखिरी तक खड़े रहकर टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी शानदार थी, इस जीत के बाद टीम का मनोबल तो बढ़ा ही होगा, साथ ही कप्तान और कोच का बोझ भी कम हुआ होगा।

 

प्वाइंट टेबल में पोजिशन

हलांकि हार के बाद भी  दिल्ली कैपिटल्स की टीम टॉप पर बनी हुई है, दिल्ली कैपिटल्स ने 10 मैच में 7 मुकाबले जीते हैं तो वहीं 3 मुकाबलों में ही इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है, तो वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की टीम पांचवें नंबर पर पहुंच गई है जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 10 मैच में  चार मुकाबलों में जीत दर्ज की है, तो वहीं 6 मैच में शिकस्त मिली है।