स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल सीजन-11 में आज का पहला मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला गया। जहां किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 6 विकेट से हरा दिया। और टूर्नामेंट में जीत से आगाज किया।
टॉस का बॉस
मैच में टॉस का बॉस किंग्स इलेवन पंजाब की टीम बनी, और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी आर अश्विन कर रहे थे, तो वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी गौतम गंभीर।
दिल्ली डेयरडेविल्स की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए। दिल्ली की ओर से कप्तान गौतम गंभीर ने 42 गेंद में 55 रन की पारी खेली। जिसमें 5 चौका तो वहीं 1 सिक्सर लगाया, रिषभ पंत ने 13 गेंद में 28 रन बनाए, पंत ने 1 सिक्सर लगाया, क्रिस मोरिस ने 16 गेंद में नाबाद 27 रन बनाए 1 सिक्सर लगाया। इसके अलावा कोलिन मुनरो ने 4 रन, श्रेयस अय्यर 11 रन, विजय शंकर 13 रन, तेवितया ने 9 रन बनाए।
किंग्स इलेवन पंजाब की गेंदबाजी
किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से मोहित शर्मा को 2 विकेट मिले, इसके अलावा अफगानिस्तान के 17 साल के स्पिनर मुजिबुर रहमान ने भी 2 विकेट निकाले, आईपीएल के अपने पहले ही मुकाबले में शानदार खेल दिखाया, इसके अलावा कप्तान अश्विन ने 1 विकेट, अक्षर पटेल ने भी 1 विकेट हासिल किया।
किंग्स इलेवन पंजाब की बल्लेबाजी
167 रन के टारगेट को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पंजाब की ओर से पहले लोकेश राहुल ने ताबड़तोड़ तूफानी शुरूआत दी और 16 गेंद में ही 51 रन ठोक दिए। जिसमें 4 सिक्सर उड़ाए। करुण नायर ने 35 गेंद में 50 रन बनाए, जिसमें 2 सिक्सर उड़ाया। इसके अलावा मिलर 24 और स्टोइनिस 22 रन बनाकर दोनों बल्लेबाजा नाबाद रहे और टीम को जीत दिला दी। युवराज सिंह ने 22 गेंद खेले और 12 रन ही बना सके। क्रिस गेल को किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से प्लेइंग इलेवन में ही शामिल नहीं किया गया था।
दिल्ली डेयरडेविल्स की गेंदबाजी
दिल्ली डेयरडेविल्स की गेंदबाजी अच्छी नहीं रही, 167 रन का टारगेट को भी दिल्ली के गेंदबाज बचा नहीं सके, दिल्ली की ओर से ट्रेंट बोल्ट, तेवतिया, क्रिस्टियन, मोरिस चारो गेंदबाजों ने 1-1 विकेट हासिल किया। लेकिन रनों पर अंकुश नहीं लगा सके, जिसकी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा फिरकी गेंदबाज अमित मिश्रा तो जमकर पिटे, 4 ओवर में 46 रन लुटा दिए और कोई विकेट भी नहीं लिया।
मैन ऑफ द मैच
मैच में शानदार तूफानी बल्लेबाजी करने वाले लोकेश राहुल को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।