स्पोर्ट्स- आईपीएल सीजन-11 में आज का पहला मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला गया, मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में हुआ , जहां किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने एक और जीत हासिल कर ली है, मैच का फैसला डकवर्थ लुईस नियम से हुआ, वर्षा से बाधित इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की।
टॉस का बॉस
मैच में टॉस का बॉस किंग्स इलेवन पंजाब की टीम बनी और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, पंजाब की कप्तानी आर अश्विन कर रहे थे, तो वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्तानी दिनेश कार्तिक।
कोलकाता नाइटराइडर्स की बल्लेबाजी
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 191 रन बनाए, कोलकाता की ओर से क्रिस लिन ने 41 गेंद में 74 रन की पारी खेली, अपनी इस पारी में क्रिस लिन ने 4 सिक्सर लगाए, तो वहीं चौके 6 लगाए, हलांकि साथ में पारी की शुरुआत करने उतरे सुनील नारायण इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके, सुनील नारायण 1 रन बनाकर आउट हो गए, रॉबिन उथप्पा ने 23 गेंद में 34 रन बनाए, खुद कप्तान दिनेश कार्तिक ने 28 गेंद में 43 रन की पारी खेली, आंन्द्रे रसेल इस मैच में ज्यादा नहीं चले रसेल ने 7 गेंद में 10 रन बनाए, इसके अलावा युवा शुभमन गिल 8 गेंद में 14 रन बनाकर नाबाद रहे।
किंग्स इलेवन पंजाब की गेंदबाजी
मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से सरन और टाई को 2-2 विकेट मिले, तो वहीं मुजीबुर रहमान और आर अश्विन को 1-1 विकेट मिला।
किंग्स इलेवन पंजाब की बल्लेबाजी
जब तक बारिश नहीं हुई थी किंग्स इलेवन पंजाब के सामने 192 रन का टारगेट था, पारी की शुरुआत करने उतरे क्रिस गेल और लोकेश राहुल, और दोनों ही बल्लेबाजों ने अपनी टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दी, हलांकि मैच के बीच में बारिश आ गई, लेकिन तबतक लोकेश राहुल और क्रिस गेल ने अपना काम कर दिया था, मैच कुछ देर के लिए रुका रहा, और जब बारिश बंद हुई, और मैच शुरू हुआ तो मैच में बहुत टाइम निकल चुका था, जिसकी वजह से मैच में डकवर्थ लुइस नियम लगाया गया, मैच में टारगेट भी कम हुआ और ओवर भी, मैच में डकवर्थ लुईस नियम लग जाने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के सामने 13 ओवर में 125 रन का टारगेट था, जहां किंग्स इलेवन पंजाब की टीम पहले ही बहुत कुछ रन बना चुकी थी, हलांकि बारिश के बाद जब मैच फिर शुरू हुआ तो लोकेश राहुल का विकेट जरूर गिरा, लेकिन तबतक राहुल अपना काम कर गए जो टीम को जीत के बहुत करीब पहुंचा चुके थे, लोकेश राहुल ने 27 गेंद में 60 रन की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 2 सिक्सर लगाए। क्रिस गेल ने फिर से ताबड़तोड़ पारी खेली, और 62 रन बनाकर नाबाद रहे, इसके लिए 38 गेंद का सामना किया, 6 सिक्सर उड़ाए तो वहीं 5 चौके लगाए। और इस तरह से 1 विकेट खोकर ही किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने टारगेट को चेज कर लिया।
कोलकाता नाइटराइडर्स की गेंदबाजी
ये बात हर किसी को पता है कि जब क्रिस गेल का बल्ला चलता है तो फिर किसी गेंदबाजी अटैक की नहीं चलती, बस क्रिस गेल की चलती है और हुआ भी वही, क्रिस गेल ने एक बार फिर से ताबड़तोड़ पारी खेली, कोलकाता नाइटाइडर्स की मजबूत गेंदबाजी अटैक बस एक विकेट ही गिरा सकी, और वो एक विकेट सुनील नारायण को मिला।
आईपीएल में अबतक किंग्स इलेवन पंजाब
इस जीत के साथ ही किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने आईपीएल सीजन-11 में अबतक 4 मुकाबले जीत लिए हैं, किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने मौजूदा आईपीएल में अबतक 5 मैच खेले हैं जिसमें से 4 मैच जीते हैं तो वहीं 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है, मौजूदा सीजन के अपने दूसरे मैच में जो कि रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू के खिलाफ खेला गया था टीम को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उस एक हार के अलावा इस टीम ने मौजूदा सीजन में बेहतरीन खेल दिखाया है, इस टीम की बल्लेबाजी बहुत ही मजबूत है, क्रिस गेल अपने तूफानी फॉर्म में चल रहे हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ जीत के साथ ही किंग्स इलेवन पंजाब की टीम प्वाइंट टेबल में अब टॉप पर पहुंच गई है।