रायपुर। पत्नी सरिता अग्रवाल के नाम पर रिसॉर्ट बनाने के मामले में कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल चौतरफा घिरते नजर आ रहे हैं। पूर्व महापौर किरणमयी नायक ने ईओडब्लू चीफ मुकेश गुप्ता से मुलाकात कर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की शिकायत की है। किरणमयी ने मुकेश गुप्ता से बृजमोहन के खिलाफ भी मामला दर्ज करने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह ईओडब्लू ने जमीन के एक मामले में पीसीसी चीफ भूपेश बघेल के खिलाफ अपराध दर्ज किया है, उसी तरह ईओडब्लू को बृजमोहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करे।

किरणमयी ने मंत्री पर चुनाव आयोग को गुमराह करने का का आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि 2013 विधानसभा चुनाव में अपने नामांकन फार्म में बृजमोहन ने अपनी संपत्ति के ब्यौरे में पत्नी सरिता अग्रवाल की रिसॉर्ट वाली जमीन का ब्यौरा छिपाया था। किरणमयी नायक ने बृजमोहन के उस बयान को गलत बताया है जिसमें उन्होंने चुनाव के दौरान जमीन का ब्यौरा देने की बात कही है।

बता दें कि 2013 विधानसभा चुनाव में किरणमयी नायक कांग्रेस से उम्मीदवार थीं। उस चुनाव में उन्हें बृजमोहन अग्रवाल ने शिकस्त दी थी। चुनाव हारने के बाद वे हाईकोर्ट में बृजमोहन के खिलाफ याचिका दाखिल की थीं, जिसमें उन्होंने चुनाव के दौरान बृजमोहन पर तयसीमा से ज्यादा पैसा खर्च करने का आरोप लगाया था। हालांकि किरणमयी की इस याचिका पर सुनवाई करते हुए कुछ दिन पहले ही हाईकोर्ट ने बृजमोहन अग्रवाल को क्लीन चिट दे दी थी।