दिल्ली। किसान आंदोलन को आज 38वां दिन है. कई दौर की बातचीत सरकार और किसानों के बीच हो चुकी है, लेकिन आंदोलन समाप्त नहीं हो चुका है. इस बीच कई किसानों जान भी चुकी है. आज भी एक दुखद खबर आई है. खबर ये कि गाजीपुर आंदोलन में शामिल एक किसान ने शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.

मृतक किसान का नाम कश्मीर सिंह बताया जा रहा है, जो कि बिलासपुर का रहने वाला है. मृतक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. इसमें उन्होंने मौत के कारण तो नहीं लिखे हैं, लेकिन उन्होंने किसानों से अपील की है कि किसानों का शहादत बेकार न जाए. इसके साथ ही उन्होंने अंतिम इच्छा भी लिखी है. उन्होंने लिखा है कि यूपी-दिल्ली बॉर्डर पर ही उसका अंतिम संस्कार किया जाए.

राकेश टिकैत ने कहा- सरकार अड़ियल, किसान भावुक 

किसान की आत्महत्या पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है. आज हमारे एक और साथी की जान चली गई. यह आत्महत्या नहीं है बल्कि शहादत है. किसान इस आंदोलन से पूरी तरह भावनात्मक रूप से जुड़ चुके हैं. लेकिन सरकार का रवैय्या अड़ियल है. हमारे साथ भावुक हैं. हम किसान साथियों की शहादत को बेकार नहीं जाने देंगे. आंदोलन को अंजाम तक पहुँचाकर रहेंगे.