लखनऊ। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर किसान दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च करने जा रहे हैं। इसमें शामिल होने के लिए यूपी के कई जिलों से भी किसान ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली की ओर रवाना हो चुके है. गाजीपुर के कुछ पेट्रोल पंप पर ट्रैक्टरों में डीजल नहीं भरने का नोटिस चिपका दिखा रहा है. नोटिस में ट्रेक्टर और बोतलों में पेट्रोल डीजल नहीं देने का आदेश जरी किया गया है.
नोटिस के विरोध में विपक्षी दलों ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. और इसे यूपी सरकार का किसान विरोधी फैसला बताया है। हलाकि इस पर यूपी सरकार की ओर से बयान जारी किया गया है. ब्यान में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने ट्रैक्टरों में डीजल न भरने का किसी तरह का आदेश जारी नहीं किया है। सरकार की ओर से कहा गया है कि कांग्रेस के प्रवक्ताओं ने इस तरह का भ्रम सोशल मीडिया के माध्यम से फैला रहे है.
गाजीपुर में किसानों के आंदोलन और केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में प्रशासन और पुलिस अलर्ट पर है। पुलिस ने विपक्षी नेताओं के अलावा गांव-गांव ट्रैक्टर मालिकों और चालकों पर पाबंदी करना शुरू कर दिया है। इस नोटिस के अनुसार यहां पर ट्रैक्टरों और बोतल में तेल न देने के लिए सुहवल थानाध्यक्ष की ओर से मनाही की गयी है.
इधर किसान आन्दोलन में शामिल होने भरतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत सैकड़ों ट्रैक्टर ट्रालियों में सवार हजारों किसानों के जत्थे के साथ दिल्ली की ओर रवाना हो गए है। बायवाला चौकी के निकट भाकियू सुप्रीमो ने तिरंगा झंडा लहराकर किसानों को दिल्ली की ओर रवाना किया है। गांव गढ़ी सखावतपुर में रामनिवास सहरावत के आवास पर जौला निवासी मोहम्मद आरिफ की ओर से दिल्ली ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए जाने वाले किसानों के लिए जलपान व खाने की व्यवस्था भी की गई है.