Kisan Andolan: किसानों ने जालंधर में बड़ी संख्या में ट्रैक्टर मार्च निकाला. इसमें कई किसान अपने ट्रैक्टर के साथ में नजर आए और केंद्र सरकार के प्रति अपना विरोध प्रदर्शन किया. आपको बता दें कि लंबे समय से किसान अपनी मांगों को लेकर तरह-तरह से आंदोलन और विरोध करते नजर आ रहे हैं.
इसी कड़ी में आज 26 जनवरी को पंजाब के अलग अलग जगहों में ट्रैक्टर मार्च निकालकर एक बार फिर से केंद्र सरकार पर निशाना साधा गया है. किसान नेता तेजवीर सिंह ने बताया कि पंजाब में करीब 200 जगहों पर ट्रैक्टर मार्च होगा. हर जगह करीब 150 ट्रैक्टर सड़कों पर उतारे जाएंगे.
आपको बता दें केंद्र सरकार की तरफ से पंजाब सहित अन्य राज्यों को नया खेती कानून लागू करने के लिए जो हिदायतें दी गई है यह मार्च उसके विरोध में भी निकाला जा रहा है. हालांकि पंजाब के मंत्री खुडिया की तरफ से इस कानून को लागू न करने को लेकर ऐलान कर दिया गया है, लेकिन हम चाहते हैं कि यह अनऑफिशियली ऐलान न हो. किसान ट्रैक्टर मार्च निकालकर उन्हें जालंधर हाईवे पर खड़े करेंगे. इसके बाद 27 जनवरी से जिले से किसानों के जत्थे खनौरी बॉर्डर की तरफ रवाना होगे.
चंडीगढ़ में भाजपा नेता के घर पहुंचे किसान (Kisan Andolan)
अमृतसर के भाजपा नेता तरुणजीत सिंह संधू के घर के सामने सैकड़ों किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंचे हैं. इस ट्रैक्टर मार्च में किसान नेता सरवण सिंह पंधेर भी शामिल हुए. पंधेर ने किसानों को संबोधित भी किया. इसके अलावा किसानों ने अमृतसर शहर में कई मॉल के सामने ट्रैक्टर मार्च निकाला और केंद्र सरकार को अपनी मांगों को पूरा करने के लिए मांग की.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें