रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जोगी) 1 नवंबर से किसान बलिदान यात्रा निकालेगी. लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के नेता अमित जोगी ने कहा कि इस यात्रा को बोनस तिहार के विरोध में निकाला जा रहा है. एक तरफ किसान खुदकुशी कर रहा है और दूसरी तरफ सरकार जश्न मना रही है.

ये यात्रा उन सभी ढाई हज़ार किसानों के घर से निकलेगी जिन्होंने इस सरकार के कार्यकाल के दौरान खुदकुशी की है. अमित जोगी ने मांग की है कि सरकार पांच साल का बोनस दे. इस यात्रा के दौरान रमन सिंह सरकार के राज में किसानों के साथ जो नाइंसाफी हुई है. उसे लोगों को बताया जाएगा. सरकार की वादाखिलाफी का भंडाफोड़ किया जाएगा.

इस सिलसिले में किसानों से पार्टी इतवार से बातचीत शुरु करेगी और उनसे चर्चा करके ही यात्रा को अंतिम रुप दिया जाएगा.