खनौरी बाॅर्डर पर शनिवार को किसान महापंचायत रखी गई है, जिसमें देश के कोने-कोने से दो लाख के करीब किसान पहुंच सकते हैं। इस महापंचायत में डल्लेवाल खास संदेश देंगे। महापंचायत की तैयारी के लिए अलग-अलग कमेटियां बना कर तैयारियां की जा रहीं हैं।
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन वीरवार को 38वें दिन में दाखिल हो गया। डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि डल्लेवाल कमजोरी के कारण हड्डियों का ढांचा बनते जा रहे हैं। वह शारीरिक तौर पर बहुत कमजोर हो चुके हैं। वह कैंसर के मरीज हैं। भूखा रहने के कारण वह अपनी कैंसर की दवाएं भी नहीं ले पा रहे हैं, इसलिए डल्लेवाल को तुरंत उचित इलाज की जरूरत है।
सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि आंदोलन के विषय में किसान नेताओं की ओर से सभी बयान बड़ी जिम्मेदारी के साथ संविधान के दायरे में रहकर दिए जा रहे हैं। सभी बयान जगजीत सिंह डल्लेवाल की भावना के अनुसार दिए जा रहे हैं। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से टिप्पणी की गई है कि मोर्चे में शामिल कुछ किसान गलत बयानबाजी कर रहे हैं।

किसान नेताओं ने कहा कि जब किसी व्यक्ति को कहीं से भी न्याय नहीं मिलता तो वो न्याय की आखिरी उम्मीद सुप्रीम कोर्ट से ही करता है। किसानों की सुप्रीम कोर्ट से अपील है कि वे केंद्र सरकार को निर्देश जारी करें कि खेती के विषय पर बनी संसद की कमेटी की रिपोर्ट व हाई पावर कमेटी की अंतरिम रिपोर्ट को लागू किया जाए। इनमें एमएसपी गारंटी कानून बनाने की सिफारिश की गई है। वीरवार को कर्नाटक व तामिलनाडु से किसानों का बड़ा जत्था खनौरी किसान मोर्चे पर पहुंचा। उन्होंने डल्लेवाल से मुलाकात करके उनका हालचाल जाना।
- नक्सलियों के सरेंडर से बौखलाया माओवादी संगठन : केंद्रीय प्रवक्ता अभय ने रूपेश और सोनू को बताया गद्दार, कहा – कुछ लोगों के सरेंडर से नहीं मानेंगे हार, गद्दारों को मिलेगी सजा
- Delhi Morning News Brief: CM रेखा गुप्ता पर हमला मामलाः दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल किया, 1 लाख 11 हजार दीपों की रोशनी में जगमगाया दिल्ली का कर्तव्य पथ, पटाखों पर QR कोड, पुलिस गश्ती और समय, दिल्ली में दिवाली के दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, दिवाली से पहले खराब हुई दिल्ली की हवा
- हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, लैंडिंग के दौरान दुबई से आ रहा विमान रनवे से फिसलकर समुद्र में गिरा ; 2 की मौत
- बिहार विधानसभा चुनाव 2025: दूसरे चरण के नामांकन का आज अंतिम दिन, दीपावली पर सियासी हलचल तेज
- मध्यप्रदेश में धूमधाम से मनाया जाएगा गोवर्धन पर्व, गौशालाओं में मंत्री-विधायक करेंगे पूजा