खनौरी बाॅर्डर पर शनिवार को किसान महापंचायत रखी गई है, जिसमें देश के कोने-कोने से दो लाख के करीब किसान पहुंच सकते हैं। इस महापंचायत में डल्लेवाल खास संदेश देंगे। महापंचायत की तैयारी के लिए अलग-अलग कमेटियां बना कर तैयारियां की जा रहीं हैं।
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन वीरवार को 38वें दिन में दाखिल हो गया। डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि डल्लेवाल कमजोरी के कारण हड्डियों का ढांचा बनते जा रहे हैं। वह शारीरिक तौर पर बहुत कमजोर हो चुके हैं। वह कैंसर के मरीज हैं। भूखा रहने के कारण वह अपनी कैंसर की दवाएं भी नहीं ले पा रहे हैं, इसलिए डल्लेवाल को तुरंत उचित इलाज की जरूरत है।
सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि आंदोलन के विषय में किसान नेताओं की ओर से सभी बयान बड़ी जिम्मेदारी के साथ संविधान के दायरे में रहकर दिए जा रहे हैं। सभी बयान जगजीत सिंह डल्लेवाल की भावना के अनुसार दिए जा रहे हैं। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से टिप्पणी की गई है कि मोर्चे में शामिल कुछ किसान गलत बयानबाजी कर रहे हैं।
किसान नेताओं ने कहा कि जब किसी व्यक्ति को कहीं से भी न्याय नहीं मिलता तो वो न्याय की आखिरी उम्मीद सुप्रीम कोर्ट से ही करता है। किसानों की सुप्रीम कोर्ट से अपील है कि वे केंद्र सरकार को निर्देश जारी करें कि खेती के विषय पर बनी संसद की कमेटी की रिपोर्ट व हाई पावर कमेटी की अंतरिम रिपोर्ट को लागू किया जाए। इनमें एमएसपी गारंटी कानून बनाने की सिफारिश की गई है। वीरवार को कर्नाटक व तामिलनाडु से किसानों का बड़ा जत्था खनौरी किसान मोर्चे पर पहुंचा। उन्होंने डल्लेवाल से मुलाकात करके उनका हालचाल जाना।
- सीएम विष्णुदेव साय ने सशस्त्र सेना वयोवृद्ध दिवस पर शहीद सैनिकों के परिवारों का किया सम्मान
- New WhatsApp Chat features : यूज़र्स को अब मिलेंगे कैमरा इफेक्ट्स, सेल्फी स्टिकर्स और पर्सनलाइजेशन के नए विकल्प
- Tata Nexon 2025 लॉन्च : Brezza, Venue, Sonet और XUV 3OO से होगी टक्कर, जानें पूरी डिटेल्स
- मनु भाकर के ओलंपिक पदकों का रंग पड़ा फीका, अब बदले जाएंगे दोनों मेडल
- Hero Destini 125 का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और अपडेट्स