रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों प्रदेश भर में किसान आंदोलन चल रहा है। किसान नेता लगातार विभिन्न मांगों को लेकर सत्ता और विपक्ष के विधायकों का घेराव कर रहे हैं। आज विधानसभा में किसान नेता सहित कई अन्य किसान प्रतनिधियों ने नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, धनेन्द्र साहू और सत्यनारायण शर्मा से मुलाकात किए। कांग्रेस नेताओं ने किसान महासंघ को आश्वासन दिया कि वे सत्र के दौरान एक पूरा दिन किसानों की स्थिति पर चर्चा करवाने का प्रयास करेंगे ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों की मांगों को लेकर विधानसभा में सक्रिय है और आज भी किसान आत्महत्या मामले में शून्यकाल को चलने नहीं दिया गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने विधानसभा को सीधे बाधित करने के प्रस्ताव को मना करते हुए कहा कि सरकार हमें बदनाम करने का षड़यंत्र करेगी इसलिए सदन की कार्यवाही के दौरान ही हम किसानों की जायज मांगों को लेकर चर्चा करते रहेंगे । किसान नेताओं ने नेताद्वय को यह बताया कि उन्होंने भाजपा सरकार को 8 अगस्त तक का अल्टीमेटम दिया है कि उनकी मांगे अगर पूरी नहीं होती है तो 9 अगस्त को विधानसभा में विधायकों को घुसने नहीं दिया जाएगा इस हेतु आप सभी हमें मदद करें । कांग्रेस के नेताओं ने किसान महासंघ को आश्वस्त किया कि वह किसानों की हर लड़ाई में उनके साथ हैं।