रायपुर। छत्तीसगढ़ किसान सभा ने प्रदेश में धान खरीदी की समय सीमा फरवरी अंत तक बढ़ाने की मांग की है. सभा ने कांग्रेस सरकार से किसानों का एक-एक दाना खरीदने के वादे पर अमल करते हुए बोनस का पैसा किस तरह करेगी इसकी घोषणा जल्द करने कहा है.

छग किसान सभा के राज्य अध्यक्ष संजय पराते और महासचिव ऋषि गुप्ता ने बयान जारी कर कहा कि सरकार ने अभी तक लक्ष्य का 80% धान ही खरीदा है, जबकि 3 लाख से ज्यादा किसान अभी तक सोसाइटियों में नहीं पहुंच पाए हैं. उन्होंने कहा कि जिन 16 लाख किसानों का धान खरीदने का सरकार दावा कर रही है, वह केवल आंकड़ेबाजी ही है, क्योंकि इनमें से अधिकांश किसानों ने अपना पूरा धान नहीं बेचा है.

किसान सभा नेताओं ने कहा कि बारदानों की कमी, प्रतिकूल मौसम, पंचायती चुनाव और अन्यान्य कारणों से धान खरीदी प्रभावित हुई है. बचे 10 दिनों में प्रशासन इतना सक्षम नहीं है कि वह सभी 19 लाख पंजीकृत किसानों द्वारा पूरा उत्पादित धान खरीद सके. उन्होंने धान खरीदी की सीमा फरवरी अंत तक बढ़ाते हुए किसानों के काटे गए रकबे को पुनः जोड़ने की मांग की है, जिससे सभी किसान अपनी पूरी फसल सोसाइटियों में बेच सकें.