दिल्ली. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ‘फुलवा’ शो में काम कर चुकीं 16 साल की एक्ट्रेस जन्नत जुबैर रहमानी इन दिनों सीरियल ‘तू आशिकी’ में नजर आ रही हैं. जन्नत इस शो में पंक्ति का किरदार निभा रही हैं.लेकिन इस लव स्टोरी के बीच कुछ ऐसा हो गया है कि जन्नत की मम्मी गुस्से में आग बबूला हो गई हैं.
दरअसल शो में पंक्ति और अहान के बीच कुछ ऐसा रोमांस शूट किया गया, जो उनकी मम्मी को कतई पसंद नहीं आया. जिसके बाद उन्होंने सेट पर ही हंगामा शुरू कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार जन्नत की मां को नाबालिग बेटी का रोमांस पसंद नहीं आ रहा है. अहान और पंक्ति के बीच एक Kissing सीन होना था, लेकिन पंक्ति की मां को इससे एतराज था और उन्होंने प्रोड्यूसर्स के सामने अपनी बात रखी. लेकिन जब प्रोड्यूसर ने जन्नत की मां की बात नहीं मानी तो उनके बीच की बातचीत बहस में बदल गई. दरअसल जन्नत सिर्फ 16 साल की हैं और उनकी मां अपनी बेटी को ऑनस्क्रीन ज्यादा इंटीमेट सीन नहीं करने देना चाहतीं.
बता दें कि इस सीरियल में जन्नत की मां का किरदार हितेन तेजवानी की पत्नी और एक्ट्रेस गौरी प्रधान कर रही हैं.