स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-11 में आज एलिमिनेटर मैच खेला गया, मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच था, कोलकाता में खेले गए इस मैच में केकेआर की टीम ने 25 रन से जीत हासिल कर ली, और दूसरे क्वालीफायर मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर लिया।

25 रन से जीता केकेआर

अहम मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 170 रन का टारगेट रखा था, जिसका पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी। राजस्थान रॉयल्स की ओर से संजू सैमसन ने जरूर 38 गेंद में 50 रन बनाए, कप्तान अजिंक्या रहाणे ने भी 41 गेंद में 46 रन की पारी खेली, लेकिन दोनों बल्लेबाजों का ये स्कोर टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं रहा। और इस तरह से राजस्थान की टीम को हार का सामना करना पड़ा।और इस हार के साथ ही राजस्थान की टीम टूर्नामेंट से भी बाहर हो गई।

केकेआर की शानदार गेंदबाजी

कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया, केकेआर की ओर से  पीयूष चावला ने 2 विकेट निकाले, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला।

केकेआर की बल्लेबाजी

इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 169 रन बनाए, केकेआर की ओर से आंन्द्रे रसेल ने आखिरी ओवर्स में शानदार शॉट्स लगाए, और 25 गेंद में नाबाद 49 रन बनाए, अपनी पारी में इस दौरान 3 चौके और 5 सिक्सर लगाए, इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने 38 गेंद में 52 रन बनाए, युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी 17 गेंद में 28 रन की पारी खेली।

 राजस्थान की गेंदबाजी

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों में कृष्णप्पा गौतम, लाफलिन, और ज्योफ्रा आर्चर तीनों ही गेंदबाजों ने 2-2 विकेट निकाले, इसके अलावा श्रेयस गोपाल ने 1 विकेट हासिल किया।

अब सनराइजर्स से मुकाबला

इस जीत के साथ ही कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने दूसरे क्वालीफायर मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर लिया है। जहां उसका मुकाबला पहले क्वालीफायर मुकाबले में हारने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से होगा। दूसरा क्वालीफायर मुकाबला 25 मई को कोलकाता के ईडेन  गार्डेन में ही होगा, इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वो चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ फाइनल मैच खेलेगी। आईपीएल सीजन-11 का फाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा।